सदस्य:सुरुचि

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:52, 2 फ़रवरी 2011 का अवतरण (Text replace - "०" to "0")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

मेरा नाम सुरुचि है। मैं हिंदी भाषी हूँ और मेरा जन्म व शिक्षा वाराणसी में हुए। मैंने हिंदी में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। इस समय मैं दक्षिण भारत में हिंदी-अध्यापन के कार्य में संलग्न हूँ और मानती हूँ कि दक्षिण में हिंदी के प्रति जागरूकता पिछले 10 सालों में तेज़ी से बढ़ी है। कंप्यूटर पर हिंदी लिखना नया नया सीखा है और मुझे लगता है कि सब सदस्यों के सहयोग से मैं भारत कोश के स्तर को बेहतर बना सकने में योगदान कर सकती हूँ।