आलम ख़ाँ

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:14, 16 अगस्त 2011 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • आलम ख़ाँ सुल्तान बहलोल लोदी (1451-89 ई.) का तीसरा बेटा था और दिल्ली के अन्तिम सुल्तान इब्राहीम लोदी (1517-26 ई.) का चाचा था।
  • आलम ख़ाँ अपने भतीजे की अपेक्षा अपने को दिल्ली की सल्तनत का असली हक़दार समझता था।
  • जब वह अपने बल पर इब्राहीम लोदी को गद्दी से नहीं हटा सका तो उसने लाहौर के हाक़िम दौलत ख़ाँ लोदी से मिलकर बाबर को हिन्दुस्तान पर हमला करने के लिए निमंत्रण दिया।
  • इसके फलस्वरूप बाबर ने भारत पर हमला किया और पानीपत की पहली लड़ाई (1526 ई.) में इब्राहीम लोदी को हराने के बाद मौत के घाट उतार दिया।
  • इसके तदुपरान्त बाबर स्वयं दिल्ली के तख़्त पर बैठ गया और आलमशाह की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
  • आलम ख़ाँ की कुछ समय के बाद मृत्यु हो गई।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख