इंडियन प्रीमियर लीग 2009

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:35, 7 जनवरी 2018 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
इंडियन प्रीमियर लीग 2009
इंडियन प्रीमियर लीग लोगो
इंडियन प्रीमियर लीग लोगो
विवरण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के भारत में एक पेशेवर ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग है जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी विभिन्न भारतीय शहरों-राज्यों के नाम वाली टीमों से खेलते हैं।
मेजबान दक्षिण अफ्रीका
प्रशासक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल, बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई)
दिनांक 18 अप्रैल 2009 – 24 मई 2009
टूर्नामेंट प्रारूप डबल राउंड रोबिन और नॉकआउट
विेजेता डेक्कन चार्जर्स (पहला खिताब)
प्रतिभागी 8 टीम
कुल मैच 59
मैन ऑफ़ द सीरीज़ एडम गिलक्रिस्‍ट (डेक्कन चार्जर्स) (495 रन और 18 कैच/स्टम्प)
सर्वाधिक रन मैथ्यू हेडन (चेन्नई सुपर किंग्स (572)
सर्वाधिक विकेट आर.पी. सिंह (डेक्कन चार्जर्स) (23)
अन्य जानकारी बीसीसीआई और ईसीबी (इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड) ने आपसी बातचीत के जरिए इस बार अंग्रेज़ क्रिकेटरों को इसमें शामिल किया। हालांकि वह 21 दिन के लिए ही आईपीएल से जुड़ पाए।
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट

2009 का आईपीएल का दूसरा संस्‍करण 18 अप्रैल से 24 मई तक दक्षिण अफ्रीका में खेला गया। भारत में चुनावों के मद्देनजर सरकार ने सुरक्षा व्‍यवस्‍था को मुहैया नहीं कराने के बाद बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका में कराने का फैसला किया। हालांकि यह टूर्नामेंट विदेशी धरती पर भी काफ़ी हिट रहा। इस बार भी इस पिछले सत्र की तरह टूर्नामेंट में आठ टीमों ने हिस्‍सा लिया। इस दौरान 59 मैच खेले गए। बीसीसीआई और ईसीबी (इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड) ने आपसी बातचीत के जरिए इस बार अंग्रेज़ क्रिकेटरों को इसमें शामिल किया। हालांकि वह 21 दिन के लिए ही आईपीएल से जुड़ पाए।

सेमीफ़ाइनल

सेमीफ़ाइनल में दिल्‍ली, चेन्‍नई, बैंगलोर और हैदराबाद की टीमों ने अंकतालिका में शीर्ष पर रहते हुए जगह बनाई। फ़ाइनल में जाने के लिए हैदराबाद का मुकाबला दिल्‍ली से जबकि बैंगलोर का मुकाबला चेन्‍नई से हुआ। हैदराबाद ओर बैंगलोर की टीमों ने अपने-अपने मैचों में 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए खिताबी भिड़ंत तय की।

फ़ाइनल

फ़ाइनल मुकाबला काफ़ी रोमांचक रहा जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को डेक्कन चार्जर्स से 6 रन से शिकस्‍त झेलनी पड़ी।

आईपीएल 2009 में टीमों की स्थिति

इंडियन प्रीमियम लीग 2009 में टीमों की स्थिति
टीम के नाम मैच खेले जीते हारे नतीजा नहीं अंक रन रेट
दिल्ली डेयरडेविल्स 14 10 4 0 22 +0.311
चेन्नई सुपर किंग्स 14 8 5 1 17 +0.951
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर 14 8 6 0 16 -0.191
डेक्कन चार्जर्स 14 7 7 0 14 +0.203
किंग्स इलेवन पंजाब 14 7 7 0 14 -0.483
राजस्थान रॉयल्स 14 6 7 1 13 -0.352
मुंबई इंडियंस 14 5 8 1 11 +0.297
कोलकाता नाइटराइडर्स 14 3 10 1 7 -0.789
इंडियन प्रीमियम लीग 2009 (आईपीएल 2)
मैच दिनांक आयोजन स्थल टीमो के बीच मैच विजेता टीम जीत का अन्तर
फ़ाइनल 24 मई न्‍यू वंडर्स स्‍टेडियम, जोहांसबर्ग डेक्‍कन चार्जर्स 143 / 6 (20 ओवर)
बनाम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 137 / 9 (20 ओवर)
डेक्‍कन चार्जर्स 6 रन से जीता
सेमीफ़ाइनल 1 22 मई सुपरस्‍पोर्ट पार्क, सेंचुरियन दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 153 / 8 (20 ओवर)
बनाम
डेक्‍कन चार्जर्स 154 / 4 (17.4 ओवर)
डेक्‍कन चार्जर्स 6 विकेट से जीता
सेमीफ़ाइनल 2 23 मई न्‍यू वंडर्स स्‍टेडियम, जोहांसबर्ग चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 146 / 5 (20 ओवर)
बनाम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 149 / 4 (18.5 ओवर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 विकेट से जीता

खिलाड़ियों की बोली

इस बार खिलाड़ियों की बोली 6 फ़रवरी 2009 को गोवा में संपन्‍न हुई। इस बार हर टीम के पास बोली में खर्च करने के लिए दो लाख डॉलर की रकम थी।

इंडियन प्रीमियम लीग 2009 - खिलाड़ियों की बोली
खिलाड़ी के नाम टीमें के नाम कीमत (डॉलर में)
ओवेश शाह दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स 275,000
पाल कोलिंगवुड दिल्‍ली डेयर डेविल्‍स 275,000
फिदेल एड्वडर्स डेक्‍कन चार्जर्स 150,000
ड्वेन स्मिथ डेक्‍कन चार्जर्स 100,000
केविन पीटरसन बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स 1,550,000
जेसी राइडर बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स 160,000
ट्रायन हेंडरसन राजस्‍थान रॉयल्‍स 650,000
शॉन टैट राजस्‍थान रॉयल्‍स 375,000
एंड्रयू फ्लंटॉफ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 1,550,000
थिलन थुसारा चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 140,000
जार्ज बेली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 50,000
जेपी डुमनी मुंबई इंडियंस 950,000
काइल मिल्‍स मुंबई इंडियंस 150,000
मोहम्‍मद अशरफुल मुंबई इंडियंस 75,000
रवि बोपारा किंग्‍स इलेवन पंजाब 450,000
जीरोम टेलर किंग्‍स इलेवन पंजाब 150,000
मशरफे मुतर्जा कोलकाता नाइटराइडर्स 600,000


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख