जातकर्म संस्कार

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • हिन्दू धर्म संस्कारों में जातकर्म संस्कार चतुर्थ संस्कार है।
  • गर्भस्थ बालक के जन्म होने पर यह संस्कार किया जाता है-'जाते जातक्रिया भवेत्।'
  • इसमें सोने की शलाका से विषम मात्रा में घृत और मधु घिस करके बालक को चटाया जाता है।
  • इससे माता के गर्भ में जो रस पीने का दोष है, वह दूर हो जाता है और बालक की आयु तथा मेधाशक्ति को बढ़ाने वाली औषधि बन जाती है।
  • सुवर्ण वातदोष को दूर करता है। मूत्र को भी स्वच्छ बना देता है और रक्त के ऊर्ध्वगामी दोष को भी दूर कर देता है।
  • मधु लाला (लार)-का संचार करता है और रक्त का शोधक होने के साथ-साथ बलपुष्टिकारक भी है।

सम्बंधित लिंक