"सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/3" के अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
पंक्ति 212: पंक्ति 212:
 
+यूक्लिप्टस  
 
+यूक्लिप्टस  
  
{किसी आधार के चारों और [[मटर]] के प्रतान का लिपटना एक अच्छा उदाहरण है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न- 78
+
{किसी आधार के चारों ओर [[मटर]] के प्रतान का लिपटना एक अच्छा उदाहरण है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न- 78
 
|type="()"}
 
|type="()"}
 
+स्पर्शानुवर्तन का
 
+स्पर्शानुवर्तन का
पंक्ति 318: पंक्ति 318:
 
-29%
 
-29%
  
{एक सांढ़ के वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान हेतु रखना चाहिए-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-482;प्रश्न-283
+
{एक सांढ के वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान हेतु रखना चाहिए-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-482;प्रश्न-283
 
|type="()"}
 
|type="()"}
 
-बर्फ में
 
-बर्फ में
पंक्ति 460: पंक्ति 460:
 
-परमाणवीय हाइड्रोजन  
 
-परमाणवीय हाइड्रोजन  
  
{ग्रामीण क्षेत्रों में [[जल]] का टीकाणुनाशन किया जाता है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-29
+
{ग्रामीण क्षेत्रों में [[जल]] का कीटाणुनाशन किया जाता है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-29
 
|type="()"}
 
|type="()"}
 
-सोडियम क्लोराइड द्वारा  
 
-सोडियम क्लोराइड द्वारा  

09:23, 16 अक्टूबर 2014 का अवतरण

1 निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी धातु नमक के तनु अम्ल (Hydrochloric acid) की क्रिया से हाइड्रोजन गैस नहीं देती है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-11

एल्युमिनियम
ताँबा
लोहा
जिंक

2 जल का अधिकतम घनत्व किस तापमान पर होता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-23

100°C पर
+4°C पर
0°C पर
-4°C पर

3 निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव (Super cooled liquid) है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-48 2;प्रश्न-279

अमोनिया
आइसक्रीम
लकड़ी
काँच

4 'आंसू गैस' (Tear Gas) में प्रयुक्त होता है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-488;प्रश्न-193

क्लोरो ऐसिटोफिनोन
ब्रोमो ऐसिटोफिनोन
फ्लोरो ऐसिटोफिनोन
क्लोरो ऐसिटोक्यूसोन

5 निम्नलिखित में से कौन-सा एक बहुलक है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489;प्रश्न-203

विनाइल क्लोराइड
यूरिया
स्टार्च
स्टाइरीन

6 रासायनिक प्रयोगशाला में उपयोग में लाया जाने वाला लिटमस पत्र किससे प्राप्त किया जाता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-106

हरी शैवाल से
नीली हरित शैवाल से
लाइकेन से
कवक से

7 पुनर्जीवन का गुण होने के कारण निम्न में से किसे मेजों पर सजावट के लिए रखते हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-117

साइलोटम
लाइकोपोडियम
सिलेजिनेला
सिरेटोप्टेरिस

8 निम्न में से किसमें अवस्तम्भ मूल (Still root) पायी जाती है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-9

चावल
गन्ना
मूंगफली
चना

9 स्पर्श करने पर छुइमुई पौधे की पत्तियाँ मुरझा जाती है, क्योंकि-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-76

पर्ण ऊतक घायल हो जाते हैं
पर्णाधार का स्फीति दाब बदल जाता है
पौधों में तंत्रिका तंत्र होता है
पत्तियाँ बड़ी कोमल होती हैं

10 निम्न में से कौन-सा ग्रेगर जॉन मेण्डल के नियमों का एक अपवाद है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-503;प्रश्न-10

स्वतंत्र अपव्यूहन
प्रभाविता
युग्मकों की शुद्धता
सहलग्नता

11 जब रक्त तप्त लोहे के ऊपर से भाप गुजारी जाती है तो कौन-सी गैस प्राप्त होती है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-12

जल गैस
प्रोड्यूशर गैस
हाइड्रोजन गैस
ऑक्सीजन गैस

12 जल का घनत्व अधिकतम होता है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-24

4°C पर
4K पर
4° F पर
-4°C पर

13 'स्फटिक' (Quartz) निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-482;प्रश्न-280

चूना पत्थर का
काँच का
सिलिका का
ऐलुमिना का

14 निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बोलिक अम्ल है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-488;प्रश्न-194

H2CO3
C6H5COOH
C6H5OH
C6H5CH2OH

15 बुलेट प्रूफ़ पदार्थ बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा बहुलक प्रयुक्त होता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489; प्रश्न-204

पॉली विनाइल क्लोराइड
पॉली एमाइड
पॉली इथिलीन
पॉली कार्बोनेट्स

16 लाइकेन में कवक और शैवाल के मध्य सहजीवी सम्बन्ध क्या कहलाता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-107

हेलोटिज्म
पारासिटिज्म
सेपरोफीटिज्म
इनमें से कोई नहीं

17 निम्नलिखित में से किसके बीजाणु दवा के रूप में प्रयोग किये जाते हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-118

लाइकोपोडियम
सिलेजिनेला
साइलोटम
इक्विसेटम

18 स्तम्भ मूल (Prop root) होती है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-10

मूसला जड़ें
पुलकित जड़ें
शाखान्वित जड़ें
अपस्थानिक जड़ें

19 सूर्य के प्रकाश की ओर बढ़ते हुए प्ररोह का मुड़ना क्या कहलाता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-77

प्रकाशानुकुंचन
दीप्तिकालिता
हीलियोट्रॉपिज्म
जलानुवर्तन

20 मोनोहाइब्रिड अनुपात होता है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-503;प्रश्न-11

9:3:3:1
3:1
1:1
2:1

21 हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर प्राप्त होता है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-13

जल
हाइड्रोजन क्लोराइड
ऐल्कोहॉल
ईथर

22 जल के उच्च क्वथनांक का कारण है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-25

उच्च विशिष्ट ऊष्मा
हाइड्रोजन आबन्धन
उच्च परावैद्युतांक
निम्न वियोजन स्थिरांक

23 वह गैस जो वनस्पति घी के निर्माण में प्रयुक्त होती है, वह है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-482;प्रश्न-281

ऑक्सीजन
नाइट्रोजन
हाइड्रोजन
कार्बन डाई ऑक्साइड

24 शौचालयों में दुर्गन्धनाशी के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-488;प्रश्न-195

ऑर्थो क्लोरो फिनॉल
पारा क्लोरो फिनॉल
पारा डाइनाइट्रो बेंजीन
पारा डाइक्लोरो बेंजीन

25 खाना पकाने के लिए विशेष रूप से निर्मित चिपचिपाहट रहित बर्तनों में किसका लेप किया जाता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489;प्रश्न-205

काले रंग का
पॉली इथिलीन का
पॉली स्टाइरीन का
टेफ्लॉन का

26 पेड़ों की छालों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-108

कार्टिकोल्स
सेक्सीकोल्स
सेक्सटिलिस
परमेलिया

27 मूलांकुर के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग से विकसित होने वाली जड़ें क्या कहलाती हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.- 494;प्रश्न-1

तन्तुमय मूल
अपस्थानिक मूल
अवस्तम्भ मूल
मूसला जड़ें

28 निम्न में से किस पेड़ को अपनी वृद्धि के लिए सर्वाधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-68

आम
बबूल
अमरूद
यूक्लिप्टस

29 किसी आधार के चारों ओर मटर के प्रतान का लिपटना एक अच्छा उदाहरण है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न- 78

स्पर्शानुवर्तन का
नैश गति का
रसायनानुवर्तन
प्रकाशानुवर्तन

30 'जीन्स' (Genes) किससे बने होते हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-503;प्रश्न-12

डीएनए (DNA)
आरएनए (RNA)
डीएनए तथा आरएनए
प्रोटीन

31 उत्प्रेरक विष होता है-(ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-461;प्रश्न-08

क्रिया निरोधक
स्व-उत्प्रेरक
समांग उत्प्रेरक
विषमांग उत्प्रेरक

32 जल का रासायनिक सूत्र है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-26

O2
CO2
H2O
CH4

33 निम्न में से वह तत्त्व कौन-सा है, जो उर्वरक में नहीं पाया जाता?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-482;प्रश्न-282

नाइट्रोजन
हाइड्रोजन
क्लोरीन
फॉस्फोरस

34 बालों को रंगने के लिये निम्नलिखित में से किस रसायन का प्रयोग किया जाता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-488; प्रश्न-196

ऑर्थो टॉलूडीन
ऐमीनो बेंजीन
पारा फिनाइल डाइऐमीन
पारा नाइट्रो बेंजाइल ऐमीन

35 प्लास्टिक वस्तुत: है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489;प्रश्न-206

संतृप्त हाइड्रोकार्बन के जटिल यौगिक
असंतृप्त हाइड्रोकार्बन के उच्च बहुलक
असंतृप्त हाइड्रोकार्बन के समावयवी
एक अकार्बनिक जटिल यौगिक

36 खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-109

कार्टिकोल्स
सेक्सीकोल्स
सेक्सटिलिस
परमेलिया

37 मूलांकुर से विकसित होने वाली जड़ें क्या कहलाती हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-2

तन्तुमय मूल
मूसला जड़ें
श्वसन मूल
अपस्थानिक मूल

38 वह यंत्र जिसके द्वारा तने की वृद्धि दर सही रूप में नापी जाती है, कौन-सा है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-69

हाइट्रोमीटर
ऑक्जेनोमीटर
ऑस्मोमीटर
पोटोमीटर

39 'सनड्यू' तथा 'वीनस फ्लाई ट्रेप' कीटभक्षी पौधों में किस प्रकार की गति होती है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-79

कम्पानुकुंचन गति
स्पर्शानुकुंचनी गति
निशानुकुंचन गति
इनमें से कोई नहीं

40 स्वतंत्र अपव्यूहन से क्या अभिप्राय है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-503;प्रश्न-14

एक माता-पिता के लक्षणों का पृथक होना
एक माता-पिता के लक्षणों का पृथक न होना
पैतृक लक्षणों का मिलना
पैतृक लक्षणों का पृथक होना

41 खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा 'वनस्पति घी' में परिवर्तित किया जा सकता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ. सं.-474;प्रश्न-15

हाइड्रोजनीकरण द्वारा
क्रिस्टलीकरण द्वारा
आसवन द्वारा
उपचयन द्वारा

42 विश्व के लगभग कितने प्रतिशत भू-भाग पर जल है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-27

71%
76%
66%
29%

43 एक सांढ के वीर्य को कृत्रिम गर्भाधान हेतु रखना चाहिए-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-482;प्रश्न-283

बर्फ में
तरल ऑक्सीजन में
तरल नाइट्रोजन में
तरल CO में

44 'क्लोरल' (Chloral) क्लोरो बेंजीन के साथ संघनन पर देता है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-488;प्रश्न-197

बीएचसी (BHC)
टीएनपी (TNP)
डीडीटी (DDT)
टीईएल (TEL)

45 बैकेलाइट (Backelite) प्लास्टिक कैसे प्राप्त होता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489;प्रश्न-207

इथिलीन के बहुलीकरण से
फिनॉल तथा फॉर्मल्डिहाइड की अभिक्रिया से
यूरिया तथा फॉर्मल्डिहाइड की अभिक्रिया से
विनाइल क्लोराइड के बहुलीकरण से

46 जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-110

परमेलिया
रोसेला
इंडोकार्पन
क्लेडोनिया

47 निम्नलिखित में से किसमें श्वसन मूल मिलती है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-3

पान में
चेस्टनट में
जूसिया में
मक्का में

48 पौधों में वृद्धि होती है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-70

जीवन पर्यन्त
केवल निश्चित अवधि तक
रुक-रुक कर जीवन भर
पौधों में वृद्धि होती ही नहीं

49 पादप रोगों का सबसे उत्तरदायी कारक कौन है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-01

जीवाणु
फफूँदी
विषाणु
प्रोटोजोआ

50 ग्रेगर जॉन मेण्डल की सफलता का मुख्य कारण क्या था?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-503;प्रश्न-15

उन्होंने संतानों का गणनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया था।
उन्होंने अपने क्रॉसों में पहले केवल एक ही लक्षण को एक बार में लिया था।
उन्होंने वंशावली अभिलेख रखे थे।
उन्होंने मटर के पौधे का चयन किया था।

51 हाइड्रोजन का अवशोषण करने वाली धातु है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-16

रेडियम
प्लैटिनम
वैनेडिनम
पैलेडियम

52 पानी में नमक मिलाने पर पानी के क्वथनांक और हिमांक-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-28

बढ़ जाएँगे
घट जाएँगे
क्रमश: बढ़ और घट जाएँगे
क्रमश: घट और बढ़ जाएँगे

53 अम्ल वर्षा निम्न में से किसके द्वारा वायु प्रदूषण के कारण होती है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-482;प्रश्न-284

कार्बन डाइऑक्साइड
कार्बन मोनो ऑक्साइड
मिथेन
नाइट्रस ऑक्साइड एवं SO2

54 टेफ्लॉन (Teflon) निम्नलिखित में से किसका बहुलक है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-488;प्रश्न-198

इथिलीन
स्टाइरीन
ब्यूटाडाइन
टेट्राफ्लोरो एथीन

55 प्लास्टिक उद्योग में प्रयुक्त होने वाले शब्द 'PVC' से क्या तात्पर्य है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489;प्रश्न-208

पॉली विनाइल कार्बोनेट
पॉली विनाइल क्लोराइड
फॉस्फो विनाइल क्लोराइड
पारा विनाइल क्लोरो बेंजीन

56 निम्नलिखित में से कौन-से पादप समूह वनस्पति जगत के उभयचर हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-112

जिम्नोस्पर्स
एंजियोस्पर्म्स
टेरिडोफाइटा
ब्रायोफाइट्स

57 डहेलिया की जड़ें किस प्रकार की होती हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-4

कन्दिल तथा पुलकित
कुम्भीरूप
स्वांगीकारी
रेशेदार

58 समय और आकार के सन्दर्भ में होने वाली वृद्धि को ग्राफ पर अंकित करने पर 'S' के आकार का वक्र बनता है, इसे क्या कहते हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-71

सिग्माइड वक्र
श्वसन वक्र
परासरण वक्र
उत्सर्जन वक्र

59 प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कैसे उत्पन्न होती है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-82

कार्बन डाईऑक्साइड से
जल से
क्लोरोफिल से
उपरोक्त सभी से

60 हरगोबिन्द खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया था?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-503;प्रश्न-16

प्रोटीन संश्लेषण के लिए
जीन संश्लेषण के लिए
नाइट्रोजन क्षारों के संश्लेषण के लिए
इनमें से कोई नहीं

61 पैलेडियम तथा प्लैटिनम के समान धातुएँ विशेष परिस्थितियों में हाइड्रोजन का बहुत अधिक आयतन अवशोषित कर लेती हैं। धातु द्वारा अवशोषित हाइड्रोजन कहलाती है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-17

अवशोषित हाइड्रोजन
अधिधारित हाइड्रोजन
क्रियाशील हाइड्रोजन
परमाणवीय हाइड्रोजन

62 ग्रामीण क्षेत्रों में जल का कीटाणुनाशन किया जाता है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-29

सोडियम क्लोराइड द्वारा
क्लोरीन द्वारा
पोटैशियम परमैंगनेट द्वारा
सोडियम सल्फेट द्वारा

63 निम्न में से कौन-सी हरित गृह गैस है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-482;प्रश्न-285

कार्बन डाइऑक्साइड
सल्फर डाइऑक्साइड
मिथेन
उपर्युक्त सभी

64 'ओरलोन' (Orlon) निम्नलिखित में से किसका बहुलक है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-488;प्रश्न-199

इथिलीन
ब्यूटाडाइन
एक्रिलो नाइट्राइल
विनाइल क्लोराइड

65 टेफ्लॉन नामक प्लास्टिक का निर्माण किस यौगिक के बहुलीकरण द्वारा होता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489;प्र श्न-209

इथिलीन
ऐसीटिलीन
बेंजीन
टेट्रोफ्लोरो इथिलीन

66 निम्नलिखित में से किसमें जड़ के स्थान पर 'मूलाभास' (Rhizoids) पाया जाता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-113

एंजियोस्पर्म में
जिम्नोस्पर्म में
ब्रायोफाइट्स में
टेरिडोफाइट्स में

67 उपरिरोही मूल किसमें पाई जाती है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-5

टिनोस्पोरा में
अमरबेल में
आर्किड्स में
भारतीय रबड़ में

68 निम्न में से कौन-सा तत्त्व पौधों की लम्बाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-72

सोडियम
कैल्सियम
नाइट्रोजन
फॉस्फोरस

69 बारबैरा मैक्लिंटॉक किस पौधे पर कार्य के लिए प्रसिद्ध हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-503;प्रश्न-6

मटर
मक्का
गेहूँ
चावल

70 प्रयोगशाला में सर्वप्रथम डीएनए का संश्लेषण किसने किया था?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-503;प्रश्न-17

स्टेनले मिलर
हरगोबिन्द खुराना
ह्यूगो डी ब्रीज
केल्विन

71 जल एक उत्तम विलायक है, क्योंकि-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-18

यह हाइड्रोजनऑक्सीजन का यौगिक है।
इसका हिमांक 0°C होता है।
इसका डाईइलेक्ट्रिक स्थिरांक अधिक है।
4°C पर इसका घनत्व अधिकतम होता है।

72 पोटैशियम परमैंगनेट जल को-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-30

कीटाणु रहित बना देता है
स्वादिष्ट बनाता है
पारदर्शक बनाता है
दुर्गन्ध मुक्त बनाता है

73 हीरा और ग्रेफाइट उदाहरण हैं-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-482;प्रश्न-286

समस्थानिकों का
अपरूपी का
समदाबी का
समावयवी का

74 क्लोरो इथिलीन के बहुलीकरण से प्राप्त होता है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489;प्रश्न-200

पॉलीथीन
यूरिया
रबड़
पीवीसी (PVC)

75 'बरसाती' (Rain Coats) किससे बनाया जाता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489;प्रश्न-210

पॉली इथिलीन
पॉली स्टाइरीन
पॉली कार्बोनेट्स
पॉली क्लोरोथीन

76 ब्रायोफाट्स में सम्मिलित हैं-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-114

लिवरर्ट एवं फर्न
मॉस एवं फर्न
लिवरवर्ट एवं मॉस
इनमें से कोई नहीं

77 न्यूमेटाफोर्स (श्वसन मूल) प्राय: किसमें मिलती है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-6

शुष्कोद्भिदों में
उपरिरोहियों में
मैंग्रोव पादपों में
जलोद्भिदों में

78 पौधों की वृद्धि गतियाँ जो प्रकाश उद्दीपन के कारण होती हैं, उन्हें क्या कहते हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-73

जियोट्रॉपिज्म
हेलियोट्रॉपिज्म
हाइड्रोट्रॉपिज्म
थिग्मोट्रॉपिज्म

79 ग्रेगर जॉन मेण्डल निम्न में से किसके प्रतिपादन हेतु प्रसिद्ध हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-503;प्रश्न-7

कोशिका सिद्धांत
उत्परिवर्तन सिद्धांत
आनुवंशिकता के नियम
उपार्जित लक्षणों की वंशागति

80 'जीन' शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-503;प्रश्न-18

वाल्डेयर
वाटसन
क्रिक
जोहान्सन

81 आयतन के अनुपात में जल में हाइड्रोजनऑक्सीजन का अनुपात होता है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-19

1:8
2:1
1:2
8:1

82 निम्नलिखित में से कौन-सा जल का शुद्धतम रूप है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-31

नल से आने वाला जल
समुद्र का जल
वर्षा का जल
आसवित जल

83 शुष्क बर्फ है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-482;प्रश्न-287

ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
जमा हुआ वर्षा का जल
0°C पर सामान्य बर्फ
-53°C पर जमा हुआ जल

84 प्राकृतिक रबड़ एक बहुलक है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489;प्रश्न-201

इथिलीन का
ऐसीटिलीन का
विनाइल क्लोराइड का
आइसोप्रीन का

85 कौन-सा प्लास्टिक खाने के पदार्थ को पैक करने में प्रयोग किया जाता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489;प्रश्न-211

पॉली विनाइल क्लोराइड
पॉली प्रोपीलिन
पॉली इथिलीन
टेट्राफ्लोरो इथेन

86 बीजों की प्रकृति किसमें उत्पन्न हुई थी?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-115

शैवाल
कवक
ब्रायोफाइट्स
टेरिडोफाइट्स

87 आर्किड्स में विलामेन जड़ें किसलिए होती हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-7

सहारा देने के लिए
कार्बोहाइड्रेट के स्वांगीकरण के लिये
नमी अवशोषित करने के लिए
गैसों के विनिमय के लिये

88 बाह्य उद्दीपनों द्वारा प्रेरित पादप गति क्या कहलाती है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-74

प्रेरित गति
स्वायत्त गति
कम्पानुकुंचन गति
निशानुकुंचन गति

89 मेण्डल द्वारा प्रतिपादित आनुवंशिकता के तीनों महत्त्वपूर्ण नियम सम्बन्ध स्थापित करते हैं-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-503;प्रश्न-8

जीन सहलग्नता लक्षण, पृथक्करण एवं स्वतंत्र अपव्यूहन
जीन सहलग्नता, प्रभाविता एवं पृथक्करण का
पृथक्करण, स्वतंत्र अपव्यूहन एवं प्रभाविता अप्रभाविता का
पृथक्करण, स्वतंत्र अपव्यूहन एवं जीन सहलग्नता का

90 निम्न में से किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को 'आनुवंशिकी' कहा गया?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-503;प्रश्न-19

जॉन मेण्डल
कॉरेन्स
मूलर
वाटसन

91 शुद्ध जल का PH मान होता है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-22

2
7
9
14

92 समुद्री जल से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-474;प्रश्न-32

आसवन द्वारा
संघनन द्वारा
वाष्पन द्वारा
प्रभाजी आसवन द्वारा

93 निम्न में से सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-482;प्रश्न-288

इस्पात
हीरा
पत्थर
ग्रेफाइट

94 निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक बहुलक नहीं है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489;प्रश्न-202

ऊन
रेशम
चमड़ा
नाइलोन

95 टेलीफोन रिसीवर तथा रेडियो एवं टेलीविजन के कैबिनेट किस प्लास्टिक के बने होते हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-489;प्रश्न-212

टेफ्लॉन
बैकेलाइट
वीटल
ग्लिपटल

96 'एज़ोला' (Azola) है, एक-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-116

ब्रायोफाइट
शैवाल
कवक
जलीय फर्न

97 निम्नलिखित में से कौन-सा एक जड़ नहीं है?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-494;प्रश्न-8

आलू
गाजर
शकरकन्द
मूली

98 छुइमुई की पत्ती में गति होती है-(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-501;प्रश्न-75

प्रकाशानुकुंचन
कम्पानुकुंचन
निशानुकुंचन
उपरिकुंचन

99 यदि किसी क्रिया में कोई उत्पाद उत्प्रेरक का कार्य करता है तो उसे क्या कहा जाता है? (ल्युसेंट वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-461;प्रश्न-07

समांग उत्प्रेरक
विषमांग उत्प्रेरक
स्व-उत्प्रेरक
प्रेरित उत्प्रेरक

100 निम्न में से किस कारण से शाखाओं से पत्तियाँ झड़ जाती हैं?(वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-502;प्रश्न-15

अपना जीवन काल पूर्ण करने से
वायुमण्डलीय तापमान में गिरावट से
कॉर्क के बाहर विलगन परत के बन जाने से
दैनिक काल के छोटा हो जाने से