उपल रत्न

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रेणु (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:55, 17 जुलाई 2010 का अवतरण (उपल का नाम बदलकर उपल रत्न कर दिया गया है)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

उपल कृष्ण, पीले, सफेद आदि अनेक रंगों का चमकदार मृदु रत्न होता है। उपल रत्न में लाल रंग के चमकते हुए सितारे दिखाई देते हैं, जिन्हें रत्न पोल भी कह जाता हैं।