भाई महावीर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
The printable version is no longer supported and may have rendering errors. Please update your browser bookmarks and please use the default browser print function instead.
भाई महावीर
भाई महावीर
पूरा नाम भाई महावीर
जन्म 30 अक्टूबर, 1922
जन्म भूमि लाहौर
अभिभावक भाई परमानन्द
पति/पत्नी कृष्णा कुमारी
नागरिकता भारतीय
प्रसिद्धि राजनेता तथा राज्यपाल
पार्टी भारतीय जनता पार्टी
पद राज्यपाल
कार्य काल राज्यपाल- 22 अप्रैल, 1998 से 6 मई, 2003 तक।
शिक्षा एम.ए., पीएचडी
जेल यात्रा आपातकाल के दौरान भाई महावीर 19 माह तक जेल में रहे और सज़ा काटी।
अन्य जानकारी भाई महावीर ने सन 1938 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में कार्य करना शुरू किया था। वे 'भारतीय जनसंघ' के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। उन्हें भारतीय जनसंघ का प्रथम महासचिव बनाया गया था।

भाई महावीर (अंग्रेज़ी: Bhai Mahavir ; जन्म- 30 अक्टूबर, 1922, लाहौर) 'भारतीय जनता पार्टी' से जुड़े हुए नेता हैं। ये मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल रह चुके हैं। डॉ. भाई महावीर भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भाई परमानन्द के पुत्र हैं। आप भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। इन्हें भारतीय जनसंघ का प्रथम महासचिव बनने का श्रेय मिला था।

जन्म तथा शिक्षा

भाई महावीर का जन्म 30 अक्टूबर, सन 1922 को ब्रिटिश शासनकाल में लाहौर[1] में हुआ था। इनके पिता प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भाई परमानन्द थे, जिन्हें अंग्रेज़ों ने कालापानी की सज़ा दी थी। भाई महावीर ने एम.ए. की डिग्री तथा पीएचडी की उपाधि प्राप्त की थी। इनका विवाह कृष्णा कुमारी के साथ हुआ था

व्यवसायिक शुरुआत

डॉ. भाई महावीर ने सन 1944 में 'डी.ए.वी. कॉलेज', लाहौर में अर्थशास्त्र के व्याख्याता के रूप में कार्य करना प्रारंभ किया। बाद में वे कैम्प कॉलेज, करनाल में व्याख्याता हो गये। वे सांध्यकालीन डी.ए.वी. कॉलेज दिल्ली (स्नातकोत्तर) में अर्थशास्त्र के प्राचार्य और प्राध्यापक भी रहे। यह कार्य उन्होंने 1998 तक[2] किया। भाई महावीर आकशवाणी प्रकाशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक भी रहे।[3]

विभिन्न पदों पर कार्य

  • भाई महावीर ने सन 1938 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर.एस.एस.) में कार्य करना शुरू किया।
  • वे पंजाबी अकादमी के वाइस चेयरमेन रहे।
  • बाद में उन्हें 'भाई परमानंद स्मारक समिति' का सचिव भी बनाया गया।
  • भाई महावीर ने राजधानी कॉलेज की गवर्निंग बाडी के चेयरमेन की हैसियत से भी काम किया तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों से सम्बद्ध रहे।

भारतीय जनसंघ के महासचिव

भाई महावीर 'भारतीय जनसंघ' के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वे भारतीय जनसंघ के पहले महासचिव थे। सन 1968-1969 में वे 'दिल्ली प्रदेश जनसंघ' के अध्यक्ष भी रहे। भाई महावीर 'भारतीय जनता पार्टी' की 'केन्द्रीय अनुशासन समिति' के सन 1996 से अध्यक्ष हैं। वे भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य भी रहे।[3]

राज्य सभा सदस्य

आपातकाल के दौरान भाई महावीर 19 माह तक जेल में रहे और सज़ा काटी। वे 1968 से 1974 तक और 1978 से 1984 तक राज्य सभा के सदस्य रहे। वर्ष 1982 से 1984 तक आप राज्य सभा की सबऑर्डिनेट लेजिस्लेशन समिति के चेयरमेन भी रहे।

राज्यपाल

डॉ. भाई महावीर ने 22 अप्रैल, 1998 को मध्य प्रदेश के राज्यपाल के पद की शपथ ग्रहण की थी। इस पद पर वे 6 मई, 2003 तक रहे।[3]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. अब पाकिस्तान में
  2. राज्यपाल बनने के कुछ समय पूर्व तक
  3. 3.0 3.1 3.2 मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल (हिन्दी) एमपी पोस्ट। अभिगमन तिथि: 20 सितम्बर, 2014।

संबंधित लेख