खासी जाति का विद्रोह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • खासी जाति का विद्रोह अंग्रेज़ों के विरुद्ध किया गया एक ज़बर्दस्त विद्रोह था।
  • अंग्रेज़ अधिकारियों ने खासी पहाड़ी तथा 'सिलहट' के बीच सड़क बनाकर सैनिक मार्ग बनाने की योजना बनाई थी।
  • इस योजना के विरुद्ध नक्कलों के राजा 'तीरत सिंह' के नेतृत्व में 'खाम्पटी' एवं 'सिंहपो' लोगों ने अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ विद्रोह की घोषणा कर दी।
  • उनके सहयोगियों में 'वारमानिक' तथा 'मुकन्द सिंह' भी थे।
  • कम्पनी द्वारा यह विद्रोह 1833 ई. में दबाया जा सका।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख