नागालैंड पर्यटन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

प्रतिबंधित क्षेत्र परमिट (आर.ए.पी.) में ढील देने से राज्‍य में अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों का आना-जाना शुरू हो गया है, यहाँ देशी विदेशी पर्यटक प्रतिवर्ष बडी संख्‍या में आते हैं।

महिला, मोन, नागालैंड

नागालैंड पर्यटन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष दिसंबर माह के प्रथम सप्‍ताह में ‘हॉर्नबिल’ उत्‍सव आयोजित किया जाता है, जिसमें नागालैंड की सभी जनजातियां एक स्थान पर आकर उत्‍सव मनाती हैं और अपनी पांरपरिक वस्‍तुओं, खाद्य पदार्थों और शिल्‍पगत चीज़ों का प्रदर्शन करती तथा बेचती हैं। तीन पारंपरिक उत्‍सवों-

  1. कोहिमा ज़िले के तोउफेमा में सेकरेन्‍यी (26-27 फ़रवरी);
  2. लोंगलेंग उपमंडल के पोगो में मोन्‍यू (1-3 अप्रैल) तथा
  3. मोकोकचुंग ज़िले के चुचुयिमलांग में मोआत्‍सु (1-3 मई) को मनाये जाते हैं।

पर्यटन स्थल निम्न हैं-

खोनोमा, नागालैंड


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख