निज़ामत इमामबाड़ा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
निज़ामत इमामबाड़ा
निज़ामत इमामबाड़ा मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल
निज़ामत इमामबाड़ा मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल
विवरण निज़ामत इमामबाड़ा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में स्थित है।
राज्य पश्चिम बंगाल
ज़िला मुर्शिदाबाद
निर्माता नवाब नजीम मंसूर
स्थापना 1847 ई.
कैसे पहुँचें हवाई जहाज़, रेल, बस आदि
हवाई अड्डा नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन मुर्शिदाबाद रेलवे स्टेशन, बरहामपुर कोर्ट रेलवे स्टेशन
यातायात टैक्सी, ऑटो रिक्शा, रिक्शा
कहाँ ठहरें होटल, अतिथि ग्रह, धर्मशाला
ए.टी.एम लगभग सभी
भाषा बंगाली और हिंदी
अन्य जानकारी बंगाल में स्थित निज़ामत इमामबाड़ा भारत का सबसे बड़ा इमामबाड़ा है।
अद्यतन‎

निज़ामत इमामबाड़ा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में स्थित है।

  • जहाँ पर निज़ामत इमामबाड़ा स्थित है, वहाँ पर पहले सिराजुद्दौला का इमामबाड़ा था।
  • सिराजुद्दौला इमामबाड़े के स्थान पर निज़ामत इमामबाड़े का निर्माण किया गया था।
  • निज़ामत इमामबाड़ा का निर्माण 1847 ई. में हुमांयू जाह के पुत्र नवाब नजीम मंसूर अली खान ने हज़ारद्वारी पैलेस के पास कराया था।
  • बंगाल में स्थित निज़ामत इमामबाड़ा भारत का सबसे बड़ा इमामबाड़ा है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध



टीका टिप्पणी और संदर्भ


बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख