पुणे वॉरियर्स इंडिया

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
सहारा पुणे वॉरियर्स का प्रतीक चिह्न

पुणे वॉरियर्स इंडिया आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है। वर्तमान में यह टीम आईपीएल से निलंबित है। 2010 में ही सहरा ग्रुप के सुब्रतो राय ने नई फ्रेंचाइजी ख़रीदने की बोली लगाई लेकिन तब उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली। आखिकार 2010 में वीडियोकॉन को पछाड़ कर 1702 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर सहारा ने पुणे वरियर्स की टीम ख़रीदी। इस तरह आईपीएल के चौथे सीजन में पुणे की टीम को नौवीं टीम के रूप में शामिल किया गया। किंग्स इलेवन के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया। टीम ने उथप्पा, रायडर नाथन मैकुलम, ग्रीम स्मिथ जैसे खिलाडिय़ों को किफायती कीमत पर ख़रीदा और गेंदबाज़ी व बल्लेबाज़ी में बेहतर संतुलन बिठाया।

प्रदर्शन

  • आईपीएल 4 में सहारा पुणे वॉरियर्स के खिलाङी -- रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह (कप्तान), सौरव गांगुली, आशीष नेहरा, एंजेलो मैथ्यूज, ग्रीम स्मिथ, कैलम फ्युर्गसन, टिम पैनी, नाथन मैकुलम, मिचेल मार्श, वेन पार्नेल, जेरोम टेलर, अल्फांसो थॉमस, मुरली कार्तिक, जेसी राइडर, मनीष पांडे, अभिषेक झुंझुनवाला, मिथुन मन्हास।
  • आईपीएल 2011 में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, कुल चार मैचों में जीत मिली और नौवें स्थान पर रही।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख