भौतिक राशियाँ, मानक एवं मात्रक

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

भौतिक संबंधी नियमों को- समय, बल, ताप, घनत्व जैसी तथा अन्य अनेक भौतिक राशियों के संबंध सूत्रों के रूप में व्यक्त किया जा सकता है। सभी भौतिक राशियों को सामान्यत: मूल (लंबाई, द्रव्यमान व समय) एवं व्युत्पन्न (गति, क्षेत्रफल, घनत्व इत्यादि) राशियों में बाँटा जा सकता है।

भौतिक राशियों को को दो वर्गों में बाँटा जा सकता है
  1. अदिश राशियाँ
  2. सदिश राशियाँ

लंबाई का मात्रक

भार व माप का सामान्य सम्मेलन[1] ने 1893 में मीटर को पुन: परिभाषित किया, जिसके अनुसार यह प्रकाश द्वारा 1/299792458 सेकेंड में तय की गई दूरी है।

1 किमी = 1000 मी.
1 मी. = 100 सेमी.
1 मी. = 1000 मिमी.
1 सेमी. = 10-2 मीटर या 0.01 मीटर
1 मिमी. = 10-3 मीटर या 0.001 मीटर
1 प्रकाश वर्ष = 9.46&1015 मीटर

द्रव्यमान का मात्रक

मानक किग्रा प्लेटिनम-इरीडियम मिश्रधातु के विशेष ठोस बेलन का द्रव्यमान है, यह बेलन सेवेर्स, फ्रांस में रखा है।

1 टन = 1000 किग्रा या 103किग्रा या 10 कुंतल
1 कुंतल = 100 किग्रा या 102किग्रा
1 ग्राम = 10-3 किग्रा. या 0.001 किग्रा

समय का मात्रक

समय का मात्रक सेकेंड है। सेकेंड को 1967 में गैसीय सीजियम परमाणुओं में ऊर्जा परिवर्तन पर आधारित परमाणु-घड़ी के अनुसार पुन: परिभाषित किया गया।

इन्हें भी देखें: भारतीय नाप-तौल एवं इकाई


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. General Conferences of Weight & Measures

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख