मैं तुम्हारी ही कृपा से -शिवकुमार बिलगरामी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
मैं तुम्हारी ही कृपा से -शिवकुमार बिलगरामी
शिवकुमार 'बिलगरामी'
कवि शिवकुमार 'बिलगरामी'
जन्म 12 अक्टूबर, 1963
जन्म स्थान गाँव- महसोनामऊ, हरदोई, उत्तर प्रदेश
मुख्य रचनाएँ 'नई कहकशाँ’
विधाएँ गीत एवं ग़ज़ल
अन्य जानकारी शिवकुमार 'बिलगरामी' की रचनाओं में अनूठे बिम्ब और उपमाएं देखने को मिलती हैं। इनकी छंद पर गहरी पकड़ है जिसके कारण इनके गीतों और ग़ज़लों में ग़ज़ब की रवानी देखने को मिलती है।
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
शिवकुमार 'बिलगरामी' की रचनाएँ

मैं तुम्हारी ही कृपा से...
मैं तुम्हारी ही कृपा से नित्य निर्मल हो रहा हूँ
मैं तुम्हारा नेह पाकर और उज्ज्वल हो रहा हूँ
भाव सुंदर और कोमल
जग रहे हैं इस हृदय में
सद्विचारों के पखेरू
उड़ रहे हैं मन-निलय में
मैं तुम्हारी इस दया से भाव विह्वल हो रहा हूँ
मैं तुम्हारा नेह पाकर....
प्रेम की इक दृष्टि से मैं
तृप्त होता जा रहा हूँ
एक पल के साथ से मैं
सुख युगों का पा रहा हूँ
मैं तुम्हारी पाद-रज से नित्य निश्छल हो रहा हूँ
मैं तुम्हारा नेह पाकर....
भेद के जो बंध थे वो
टूटते ही जा रहे हैं
और भी अवरोध थे जो
वो किनारा पा रहे हैं
मैं नदी सा बह रहा हूँ नित्य कल-कल हो रहा हूँ
मैं तुम्हारा नेह पाकर....
शक्तियाँ कितनी अलौकिक
जग रही तन में निरंतर
पुष्प कितने खिल रहे हैं
दिव्य चेतन मन-पटल पर
मैं निरंतर 'ऊँ' का स्वर मंत्र का बल हो रहा हूँ
मैं तुम्हारा नेह पाकर....


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख