शोलापुर ज़िला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

शोलापुर ज़िला 15,021 वर्ग किलोमीटर, महाराष्ट्र राज्य, दक्षिण-पश्चिमी भारत में है। शोलापुर ज़िला निचले लहरदार पठार पर स्थित है। भीमा नदी, कृष्णा नदी की सहायक नदी और उसकी दो सहायक नदियाँ, नीरा व सीना ज़िले को अपवाहित करती है। भीमा नदी का हाल ही में निर्मित उजानी बाँध यहाँ की कृषि को सिंचाई के लिए पानी देता है और पंढरपुर सहित निचली बस्तियों में बाढ़ के ख़तरे को कम करता है। अक्कलकोट, बरशी और मंगलवेढ़े इस ज़िले के महत्त्वपूर्ण नगर हैं; कुर्दुवर्दी एक रेलवे जंक्शन है।

कृषि और खनिज

शोलापुर ज़िले की ज़्यादातर आबादी कृषि कार्य में लगी है। सिंचाई ने भुखमरी और अभाव के प्रभाव को काफ़ी कम किया है। गेहूँ, मोटा अनाज और कपास यहाँ की प्रधान फ़सले है।

उद्योग और व्यापार

शोलापुर के अधिकतर उद्योग बीड़ी निर्माण, खली उत्पादन और हथकरघा निर्माण से जुड़े हैं। गन्ना यहाँ की महत्त्वपूर्ण सिंचित फ़सल है, जिनके ज़िले की विभिन्न चीनी मिलों की उन्नति में योगदान दिया है।

जनसंख्या

2001 की जनगणना के अनुसार शोलापुर ज़िले की कुल जनसंख्या 38,55,383 है।

पर्यटन

पंढरपुर एक प्रसिद्ध धार्मिक केंद्र है और यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख