नूरानंग झरना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Nuranang Falls से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
नूरानंग झरना, अरुणाचल प्रदेश

नूरानंग झरना अरुणाचल प्रदेश राज्य के तवांग शहर से 35 किमी की दूरी पर स्थित है।

  • नूरानंग झरने को जुंग झरने के नाम से भी जाना जाता है।
  • नूरानंग झरने का सफ़ेद ठंडा पानी 100 मीटर से भी अधिक ऊँचाई से मूसलधार बारिश के रूप में गिरता है।
  • घने हरे रंग का प्रतिवेश नूरानंग झरने की सुंदरता को बढ़ाता है।
  • हरियाली और हिमालय के पर्वत नूरानंग झरने को एक ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल बनाते है।
  • 1997 में बनी शाहरुख़ ख़ान और माधुरी दीक्षित की फ़िल्म 'कोयला' की शूटिंग यहाँ हुई है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख