फखरूद्दीन अली अहमद
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
फखरूद्दीन अली अहमद का जन्म 13 मई 1905 को हुआ था। इनके पिता का नाम श्री कर्नल जेड.ए.अहमद था।
शिक्षा
फखरूद्दीन अली अहमद की शिक्षा बार-एट-लॉ थी।
विवाह
फखरूद्दीन अली अहमद का विवाह बेगम आबिदा से हुआ था।
संतान
फखरूद्दीन अली अहमद के दो पुत्र और एक पुत्री हैं।
चुनाव क्षेत्र
फखरूद्दीन अली अहमद का चुनाव क्षेत्र असम-बारपेटा था।
पार्टी
फखरूद्दीन अली अहमद कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे।
सदस्य
फखरूद्दीन अली अहमद चौथी और पाँचवीं लोकसभा के सदस्य रहे।