भारतकोश:कलैण्डर/1 जनवरी
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- राष्ट्रीय शाके 1944, 11 गते 17, पौष, रविवार
- विक्रम सम्वत् 2078, पौष, शुक्ल पक्ष, दशमी, रविवार, अश्विनी
- इस्लामी हिजरी 1444, 08, जमादी-उल-आख़िर, इतवार, शुर्तैन-नत्ह
- नववर्ष,सम्पूर्णानंद (जन्म), महादेव देसाई (जन्म), सत्येंद्रनाथ बोस (जन्म), मनीराम बागड़ी (जन्म), ज्योतिरादित्य सिंधिया (जन्म), उदय प्रकाश (जन्म), काशीनाथ सिंह (जन्म), हसरत मोहानी (जन्म), डिंको सिंह (जन्म), राहत इंदौरी (जन्म), नाना पाटेकर (जन्म), असरानी (जन्म), शकीला (जन्म), अद्वैत मल्लबर्मन (जन्म), नूर इनायत ख़ान (जन्म), एन. बीरेन सिंह (जन्म), कीर्ति चौधरी (जन्म), ज्ञानेन्द्रपति (जन्म), पवन दीवान (जन्म), कल्बे सादिक़ (जन्म), सुंदर सिंह गुर्जर (जन्म), शान्ति स्वरूप भटनागर (मृत्यु), हेमचंद दासगुप्त (मृत्यु), डी. एन. खुरोदे (मृत्यु), राजेन्द्र सिंहजी जडेजा (मृत्यु), ग़ुलाम मोहम्मद सादिक़ (मृत्यु)