पूर्णिमा वर्मन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
पूर्णिमा वर्मन
Purnima-verman.jpg
पूरा नाम पूर्णिमा वर्मन
जन्म 27 जून 1955
जन्म भूमि पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
मुख्य रचनाएँ साहित्यिक जाल पत्रिकाओं 'अभिव्यक्ति' और 'अनुभूति' के संपादन
भाषा हिन्दी
पुरस्कार-उपाधि 2012 के पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार से सम्मानित ।
विशेष योगदान भारतकोश प्रोजेक्ट में शामिल
नागरिकता भारतीय
अद्यतन‎
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची

पूर्णिमा वर्मन (अंग्रेज़ी: Poornima Varman, जन्म: 27 जून 1955) एक पत्रकार के रूप में अपना कार्य-जीवन प्रारंभ करके वेब पर हिंदी को स्थापित कर उसे लोकप्रिय बनाने के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य किया है। प्रवासी और विदेशी हिंदी लेखकों को प्रकाशित करने के लिए उन्होंने 'अभिव्यक्ति' और 'अनुभूति' जैसे साझा मंचों को तैयार किया, जो अपने स्वरूप में जाल पत्रिकाएँ हैं।

शिक्षा

संस्कृत साहित्य में स्नातकोत्तर उपाधि, स्वातंत्र्योत्तर संस्कृत साहित्य पर शोध, पत्रकारिता और वेब डिज़ायनिंग में डिप्लोमा।

2012 लखनऊ के ब्लागर सम्मेलन में पूर्णिमा जी के सान्निध्य में अशोक कुमार शुक्ला

कार्यक्षेत्र

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) की सुंदर घाटियों जन्मी पूर्णिमा वर्मन को प्रकृति प्रेम और कला के प्रति बचपन से अनुराग रहा। मिर्ज़ापुर और इलाहाबाद में निवास के दौरान इसमें साहित्य और संस्कृति का रंग आ मिला। पत्रकारिता जीवन का पहला लगाव था जो आजतक साथ है। ख़ाली समय में जलरंगों, रंगमंच, संगीत और स्वाध्याय से दोस्ती।

संप्रति

पिछले बीस-पचीस सालों में लेखन, संपादन, स्वतंत्र पत्रकारिता, अध्यापन, कलाकार, ग्राफ़िक डिज़ायनिंग और जाल प्रकाशन के अनेक रास्तों से गुज़रते हुए फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह नगर में साहित्यिक जाल पत्रिकाओं 'अभिव्यक्ति' और 'अनुभूति' के संपादन और कलाकर्म में व्यस्त। दो कविता संग्रह 'पूर्वा' तथा 'वक्त' के साथ नाम से प्रकाशित।

सम्मान और पुरस्कार

महामहिम प्रतिभा पाटील से पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार प्राप्त करते हुए पूर्णिमा जी


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख