"अम्बकेश्वर महादेव मंदिर कैथल" के अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
('*हरियाणा में स्थित कैथल एक [[कैथल पर्यटन|पर्यटन स्...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
छो (Text replace - "कद " to "क़द ")
पंक्ति 3: पंक्ति 3:
 
*एक जनश्रुति के अनुसार मुसलमानों ने अम्बकेश्वर मंदिर में शिवलिंग को तोड़ने का प्रयास भी किया था, लेकिन कहते हैं कि जब उन्होंने इस पर प्रहार किये, तो शिवलिंग से खून निकला जिसे देखकर मुसलमान भयभीत हो गए।  
 
*एक जनश्रुति के अनुसार मुसलमानों ने अम्बकेश्वर मंदिर में शिवलिंग को तोड़ने का प्रयास भी किया था, लेकिन कहते हैं कि जब उन्होंने इस पर प्रहार किये, तो शिवलिंग से खून निकला जिसे देखकर मुसलमान भयभीत हो गए।  
 
*आज भी प्रहार के चिह्न इस शिवलिंग पर देखे जा सकते हैं।  
 
*आज भी प्रहार के चिह्न इस शिवलिंग पर देखे जा सकते हैं।  
*अम्बकेश्वर मंदिर में ही अम्बिका अर्थात [[काली]] देवी की भी आदमकद प्रतिमा है।
+
*अम्बकेश्वर मंदिर में ही अम्बिका अर्थात [[काली]] देवी की भी आदमक़द प्रतिमा है।
  
 
{{लेख प्रगति
 
{{लेख प्रगति

11:42, 30 नवम्बर 2010 का अवतरण

  • हरियाणा में स्थित कैथल एक पर्यटन स्थल है।
  • ऐतिहासिक उल्लेख के अनुसार इस स्थान पर मोहम्मद गौरी से युद्ध के समय पृथ्वीराज चौहान की सेना ने पड़ाव डाला था और शीलाखेड़ा के राजा ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था।
  • एक जनश्रुति के अनुसार मुसलमानों ने अम्बकेश्वर मंदिर में शिवलिंग को तोड़ने का प्रयास भी किया था, लेकिन कहते हैं कि जब उन्होंने इस पर प्रहार किये, तो शिवलिंग से खून निकला जिसे देखकर मुसलमान भयभीत हो गए।
  • आज भी प्रहार के चिह्न इस शिवलिंग पर देखे जा सकते हैं।
  • अम्बकेश्वर मंदिर में ही अम्बिका अर्थात काली देवी की भी आदमक़द प्रतिमा है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख