चिचिंडा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
चिचिंडा

चिचिंडा तेज़ी से बढ़ने वाली तुरई कुल (कुकुरबिटेसी) की दो लताओं (ट्रिकोसेंथीज़ एंगूइना और टी. कुकुमेरोइडीज) में से एक, दक्षिण-पूर्वी एशिया और ऑस्ट्रेलिया में मूल रूप से पाया जाने वाला, लेकिन अपने खाने योग्य अजीब आकार के फलों के कारण विश्व भर में पैदा किया जाता है।

पौधा

चिचिंडा़े के एक पौधे में दो या तीन शाखित प्रतान होते हैं, सफ़ेद फूल, जिनकी पंखुड़ियाँ पर लंबी धारियाँ होती हैं और पहली जाति में लंबे हल्के धारीदार हरे फल लगते हैं, अक्सर 1.5 से 2 मीटर लंबे, जो प्रत्येक सिरे पर पतले होते हैं।

उपयोग

टी. कुकुमेरोइडीज के 5 से 8 सेमी लंबे अंडाकर फल होते हैं, जिन्हें सुखाने के बाद साबुन के विकल्प के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख