रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर अथवा आरसीबी आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट टीम है। यूबी ग्रुप के मालिक विजय माल्या ने 111.6 मिलियन डॉलर में 10 साल के लिए फ्रेंचाइजी ख़रीदी। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ़ और दीपिका पादुकोण टीम की ब्रांड ऐंबेस्डर रही।
प्रदर्शन
- आईपीएल 2008 में टेस्ट खिलाड़ी के चुने जाने के कारण टीम आलोचनाओं में रही और 4 जीत व 10 हार के साथ सातवें स्थान पर रही।
- आईपीएल 2009 में टीम ने जबरदस्त वापसी की और फाइनल का सफर तय किया। लेकिन फाइनल मुकाबले में डेक्कन चाजर्स के हाथों हार गई।
- आईपीएल 2010 में भी टीम ने बेहतर प्रदर्शन जारी रखा और सेमीफाइनल का सफर तय किया। बेंगलूरु ने डेक्कन चाजर्स को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
- आईपीएल 4 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाङी -- विराट कोहली, सौरभ तिवारी, एबी डी'विलियर्स, जहीर खान, चेतेश्वर पुजारा, तिलकरत्ने दिलशान, डर्क नैनस, डेनियल विटोरी, अभिमन्यु मिथुन, चार्ल्स लैंजवेल्ट, जॉन वांडर वाथ, ल्यूक पोमर्रबैश, रिल रोसुकुव, नुवान प्रदीप, मोहम्मद कैफ, जोथन वंडलर रहे। और टीम ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया और फ़ाइनल में जगह बनाई किंतु खिताबी जीत से वंचित रहना पड़ा।
|
|
|
|
|