"पाँचवीं पंचवर्षीय योजना": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
छो (Text replacement - "पश्चात " to "पश्चात् ")
 
पंक्ति 28: पंक्ति 28:
|अद्यतन=
|अद्यतन=
}}
}}
'''पाँचवीं पंचवर्षीय योजना''' का कार्यकाल [[1974]] से [[1978]] तक रहा। [[मार्च]], [[1978]] में [[जनता पार्टी]] की सरकार ने चार [[वर्ष|वर्षों]] के पश्चात ही 'पाँचवीं योजना' को समाप्त कर दिया था।
'''पाँचवीं पंचवर्षीय योजना''' का कार्यकाल [[1974]] से [[1978]] तक रहा। [[मार्च]], [[1978]] में [[जनता पार्टी]] की सरकार ने चार [[वर्ष|वर्षों]] के पश्चात् ही 'पाँचवीं योजना' को समाप्त कर दिया था।
* इस योजना में योजना आयोग का लक्ष्य ग़रीबी हटाओ, निर्धन वर्ग की न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने के कार्यक्रम, परिवार नियोजन प्रभावी ढंग से लागू करना रहा।
* इस योजना में योजना आयोग का लक्ष्य ग़रीबी हटाओ, निर्धन वर्ग की न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने के कार्यक्रम, परिवार नियोजन प्रभावी ढंग से लागू करना रहा।
;पाँचवीं पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्य -  
;पाँचवीं पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्य -  

07:53, 23 जून 2017 के समय का अवतरण

पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
विवरण यह भारत की राष्ट्रीय योजना है जो प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में योजना आयोग द्वारा विकसित और कार्यान्वित होती है।
कार्यकाल वर्ष 1974 से 1979 तक
अध्यक्ष इंदिरा गाँधी
उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद धर
योजना आकार 39,303 करोड़
विकास लक्ष्य 4.4 फ़ीसदी
वास्तविक 3.24 फ़ीसदी
अन्य जानकारी 1978 में नवनिर्वाचित मोरारजी देसाई की सरकार ने इसे दो वर्ष चलाया, स्वयं रोज़गार व गांवों में रोज़गार के लिए अवसर बढ़ाने के लिए मदद, निर्यात वृद्धि पर ज़ोर दिया।

पाँचवीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1974 से 1978 तक रहा। मार्च, 1978 में जनता पार्टी की सरकार ने चार वर्षों के पश्चात् ही 'पाँचवीं योजना' को समाप्त कर दिया था।

  • इस योजना में योजना आयोग का लक्ष्य ग़रीबी हटाओ, निर्धन वर्ग की न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने के कार्यक्रम, परिवार नियोजन प्रभावी ढंग से लागू करना रहा।
पाँचवीं पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्य -
  1. गरीबी की समाप्ति
  2. आत्मनिर्भरता की प्राप्ति के लिए वृद्धि की उच्च दर को बढ़ावा देने के अलावा आय का बेहतर वितरण और देशीय बचत दर में महत्त्वपूर्ण वृद्धि करने की नीति अपनायी गयी।

सभी पंचवर्षीय योजनाओं का तुलनात्मक अध्ययन


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख