नई धार लिए काम पर लौटना -अजेय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:03, 10 अप्रैल 2012 का अवतरण (Text replace - "अजेय् की रचनाएँ" to "अजेय की रचनाएँ")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
नई धार लिए काम पर लौटना -अजेय
कवि अजेय
जन्म स्थान (सुमनम, केलंग, हिमाचल प्रदेश)
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
अजेय की रचनाएँ

दोस्तो हम यहाँ इस लिए आए हैं
कि काम की जगहों पर
रोज़ मर्रा की झंझटों में
चुक जाते हैं हम
छीजने लगती है चीख
बुझने लगती है आग
भोथरा जाती है सोच

भूल जाते हैं हम
कि कोई रोता था
हमसे सहा न गया था
और खड़े हो गए थे उस के पक्ष में
कि काम की जगहों पर
याद नहीं रह पाता
कि हमें खड़े ही रहना था .
दोस्तो हमें यहाँ आते रहना चाहिए
इस या उस बहाने
और करते रहना चाहिए
एक दूसरे को रिचार्ज

कि कितना अच्छा लगता है
नई चीख
नई आग
और नई धार लिए काम पर लौटना.


जनवरी 2005


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख