दस ग्रंथो से टीपकर पुस्तक की तैय्यार । उस पुस्तक पर मिल गया पुरस्कार सरकार ॥ पुरस्कार सरकार लेखनी सरपट रपटे । सूझ-बूझ मौलिकता, भय से पास न फटके ॥ जोड़-तोड़ में कुशल पहुँच है ऊँची जिसकी । धन्य होय साहित्य बोलती तूती उसकी ॥
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर