जगदीश मंदिर उदयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:06, 6 मार्च 2012 का अवतरण (Text replace - " सन " to " सन् ")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
जगदीश मंदिर, उदयपुर
Jagdish Temple, Udaipur
  • जगदीश मंदिर राजस्थान राज्य के उदयपुर में स्थित है और उदयपुर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।
  • जगदीश मंदिर में विष्णु तथा जगन्नाथ जी की मूर्तियाँ स्‍थापित हैं।
  • महाराणा जगतसिंह ने सन् 1652 ई. में इस भव्य मंदिर का निर्माण किया था।
  • यह मंदिर एक ऊँचे स्थान पर निर्मित है।
  • इसके बाह्य हिस्सों में चारों तरफ अत्यन्त सुन्दर नक़्क़ाशी का काम किया गया है, जिसमें गजथर, अश्वथर तथा संसारथर को प्रदर्शित किया गया है।
  • औरंगजेब की चढ़ाई के समय गजथर के कई हाथी तथा बाहरी द्वार के पास का कुछ भाग आक्रमणकारियों ने तोड़ डाला था, जो फिर नया बनाया गया।
  • मंदिर में खंडित हाथियों की पंक्ति में भी नये हाथियों को यथास्थान लगा दिया गया है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख