लैरी टेस्लर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
लैरी टेस्लर

लैरी टेस्लर (अंग्रेज़ी: Lawrence Gordon Tesler, जन्म- 24 अप्रॅल 1945; मृत्यु- 17 फ़रवरी 2020) अमेरिका के एक कम्प्यूटर वैज्ञानिक थे। वे कम्प्यूटर में मुख्य रूप से प्रयोग किये जाने वाले 'कट' (Cut), 'कॉपी' (Copy), 'पेस्ट' (Paste) यूजर इंटरफेस के खोजकर्ता थे। लैरी टेस्लर को यूजर इंटरफेस को लेकर कई बड़े रिसर्च के लिए जाना जाता है।

  • लैरी टेस्लर ने पीएआरसी (PARC) में टिम मॉट के साथ मिलकर जिप्सी टेक्स्ट एडिटर तैयार किया था। इसी जिप्सी टेक्स्ट एडिटर में उन्होंने टेक्स्ट को कॉपी और मूव करने के लिए मोडलेस मेथड तैयार किया। यहीं से ही कट, कॉपी और पेस्ट इजाद हुआ।
  • अपने CV में लैरी टेस्लर ने लिखा कि वह मोडलेस एडिटिंग और कट, कॉपी, पेस्ट के शुरुआती इन्वेंटर हैं। हालांकि उन्होंने CV में ये भी लिखा था कि उन्हें गलती से फादर ऑफ ग्राफिकल यूजर इंटफेस फॉर मैकिनतॉश कहा गया, लेकिन वो नहीं हैं।
  • लैरी टेस्लर ने पीएआरसी में ही कट, कॉपी और पेस्ट का विकास किया। हालांकि बाद में ये कट, कॉपी और पेस्ट का कॉन्सेप्ट कंप्यूटर के इंटरफेस और टेक्स्ट एडिटर्स के लिए आ गया।
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख