"पेप्पारा वन्यजीव अभयारण्य" के अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
'''पेप्पारा वन्यजीव अभयारण्य''' [[तिरुवनंतपुरम]] शहर से लगभग 50 कि.मी. की दूरी पर दक्षिण [[केरल]] के तिरुवनंतपुरम ज़िले में पोन्मुडि के मार्ग पर स्थित है। यह अभयारण्य राजधानी तिरुवनंतपुरम के बाहरी सीमाने पर स्थित है, जो [[पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणी|पश्चिमी घाट]] में 53 वर्ग कि.मी. में विस्तारित है। इसकी स्थापना सन [[1938]] में की गई थी।
+
'''पेप्पारा वन्यजीव अभयारण्य''' [[तिरुवनंतपुरम]] शहर से लगभग 50 कि.मी. की दूरी पर दक्षिण [[केरल]] के तिरुवनंतपुरम ज़िले में [[पोन्मुडि]] के मार्ग पर स्थित है। यह अभयारण्य राजधानी तिरुवनंतपुरम के बाहरी सीमाने पर स्थित है, जो [[पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणी|पश्चिमी घाट]] में 53 वर्ग कि.मी. में विस्तारित है। इसकी स्थापना सन [[1938]] में की गई थी।
 
{{tocright}}
 
{{tocright}}
 
====आकर्षक स्थल====
 
====आकर्षक स्थल====

07:08, 25 जून 2014 के समय का अवतरण

पेप्पारा वन्यजीव अभयारण्य तिरुवनंतपुरम शहर से लगभग 50 कि.मी. की दूरी पर दक्षिण केरल के तिरुवनंतपुरम ज़िले में पोन्मुडि के मार्ग पर स्थित है। यह अभयारण्य राजधानी तिरुवनंतपुरम के बाहरी सीमाने पर स्थित है, जो पश्चिमी घाट में 53 वर्ग कि.मी. में विस्तारित है। इसकी स्थापना सन 1938 में की गई थी।

आकर्षक स्थल

यह एक आकर्षक बाँध स्थल है, जो घने वन क्षेत्र, स्वच्छ जलधाराओं व चट्टानी भूमि से भरा है। इसे आश्चर्यपूर्ण अभियानों के लिए उपयुक्त माना जाता है। इस अभयारण्य में स्तनपायी जीवों की विशाल आबादी पाई जाती है। पेप्पारा वन्यजीव अभयारण्य पक्षी प्रेमियों के लिए एक अहम स्थान के रूप में उभर रहा है। पर्यटक यहाँ एशियाई हाथी, सांबर, तेंदुआ, लायन टेल्ड मकाक जैसे जीवों को देख सकते हैं। पक्षियों में मालाबार ग्रे हॉर्नबिल, व्हाइटबेलीड ट्रीपी, छोटे सनबर्ड इत्यादि को देखा जा सकता है।

हाल के कुछ समय पूर्व केरल पर्यटन तथा राज्य वन विभाग व केरल जल प्राधिकरण की ओर से एक संयुक्त प्रयास किया गया है, जिसके तहत बाँध स्थल का सौंदर्यीकरण करने तथा अधिक मनोरंजन की सुविधाओं के विकास की योजना बनाई गई है।

कैसे पहुँचें

निकटतम रेलवे स्टेशन तिरुवनंतपुरम है, जो इस अभयारण्य से लगभग 50 कि.मी. दूर है। यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा 'तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा' है, जो अभयारण्य से लगभग 56 कि.मी. की दूरी पर है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख