म्युनिसिपल गार्डन मसूरी
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- मसूरी गार्डन उत्तराखंड की प्रकृति की गोद में बसे मसूरी के मुख्य पर्यटन स्थल में से है।
- मसूरी में ही कुछ दूरी पर स्थित म्युनिसिपल गार्डन स्थित है।
- आज़ादी से पहले तक म्युनिसिपल गार्डन को बोटेनिकल गार्डन भी कहलाता था।
- मसूरी गार्डन विश्वविख्यात भूवैज्ञानिक डॉ. एच. फाकनार लोगी द्वारा स्थापित किया गया।
- सन् 1842 के आस-पास डॉ. एच. फाकनार लोगी ने इसे सुंदर उद्यान में बदल दिया था।
- बाद में इसकी देखभाल कंपनी प्रशासन के देखरेख में होने लगा था। इसलिए इसे कंपनी गार्डन या म्युनिसिपल गार्डन कहा जाने लगा।
- मम्युनिसिपल गार्डन में मानव निर्मित का एक छोटा सा झरना और झील है।
- मसूरी गार्डन में बिखरे सूखे पत्ते गार्डन की सुन्दरता को और भी बढ़ा देते हैं।