पत्थर का आसमान -आदित्य चौधरी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:31, 7 अप्रैल 2012 का अवतरण ('{| width="85%" class="headbg37" style="border:thin groove #003333; border-radius:5px; padding:10px;" |- | [[चित्र:Bharatkosh-c...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
पत्थर का आसमान -आदित्य चौधरी


पूस की रात ने
आषाढ़ के एक दिन से पूछा
"बड़ी तबियत से उछाला था पत्थर तुमने
आसमान में
छेद हुआ क्या ?"
परबत सी पीर लिये
दिन बोला
"एक नहीं
हज़ारों उछाले गये
पत्थरों को वो लील गया"
असल में हम भूल जाते हैं
कि हमारे उछाले हुए पत्थर
जैसे ही
ऊपर जाते हैं
कमबख्त वो भी
आसमान बन जाते हैं
कि उसमें छेद करना तो
दूर की बात है
हम तो उन्हें
खरोच भी नहीं पाते हैं

-आदित्य चौधरी

मुंशी प्रेमचन्द की कहानी 'पूस की रात', मोहन राकेश का नाटक 'आषाढ़ का एक दिन' और दुष्यंत कुमार के इन पंक्तियों की स्मृति में

एक पत्थर तो तबियत से उछालो यार
कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता

पीर परबत सी हुई है अब पिघलनी चाहिये
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिये -दुष्यंत कुमार