गुमशुदा की तलाश -अशोक कुमार शुक्ला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
यह लेख स्वतंत्र लेखन श्रेणी का लेख है। इस लेख में प्रयुक्त सामग्री, जैसे कि तथ्य, आँकड़े, विचार, चित्र आदि का, संपूर्ण उत्तरदायित्व इस लेख के लेखक/लेखकों का है भारतकोश का नहीं।
गुमशुदा की तलाश -अशोक कुमार शुक्ला
पूरा नाम अशोक कुमार शुक्ला
जन्म 5 जनवरी 1967
जन्म भूमि पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत
मुख्य रचनाएँ कविता का अनकहा अंश (कविता-संग्रह 2009); पुनरावतरण (कहानी-संग्रह 2008); एक संस्कार ऋण (कहानी-संग्रह 2010)
भाषा हिन्दी,
शिक्षा एम.एससी. (भौतिक शास्त्र) एम.एड., पीएच.डी. (शिक्षा-शास्त्र)
पुरस्कार-उपाधि कविता कोश योगदानकर्ता सम्मान 2011
विशेष योगदान अंतरजाल साहित्य योगदानकर्ता मंच की संकल्पना
नागरिकता भारतीय
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
अशोक कुमार शुक्ला की रचनाएँ


गुमशुदा की तलाश

 
मुझे तलाश है
रिश्तों की एक नदी की
जो गुम हो गयी है
कंक्रीट के उस जंगल में
जहॉ स्वार्थ के भेडिये,
कपट के तेंन्दुये,
छल की नागिनों जैसे
सैकडों नरभक्षी किसी भी
रिश्ते को लील जाने को
हरपल आतुर हैं
इस अभ्यारण्य में
मौकापरस्ती के चीते जैसे
जंगली जानवर
हर कंक्रीट की आड में
घात लगाये बैठे हैं
इसलिये मुझे लगता है
कि रिश्तों की वह निरीह नदी
कहीं दुबककर रो रही होगी
याकि निवाला बन गयी होगी
इन कंक्रीट के बासिंदों का,
और अब प्यास बनकर
उतर गयी होगी
उन नरभक्षियां के हलक में ?
जाने क्यों ?
फिर भी मुझे तलाश है
रिश्तों की उस नदी की
जो बीते दिनों में
तब बिछड गयी थी मुझसे
जब मैं शाम के खाने के लिये
रोजगार की लकडियां बीनने
चला आया था
इस कंक्रीट के जंगल में!

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख

स्वतंत्र लेखन वृक्ष