एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

बटुक

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

बटुक दधीचि के पुत्र 'शिवदर्शन' का ही एक अन्य नाम है। शिवदर्शन को 'बटुक' नाम स्वयं भगवान शिव द्वारा प्रदान किया गया था। शिव ने उसे यह वर भी दिया, कि बटुक जिस ओर होगा, युद्ध में उसी ओर की विजय होगी तथा ब्रह्मभोज का समापन भी उसी से होगा।

  • महर्षि दधीचि भगवान शिव के परम भक्त थे।
  • उनके आदेश से उनका पुत्र शिवदर्शन प्रतिदिन शिव-आराधना करता था।
  • एक बार दधीचि कहीं बाहर गए, तो पीछे शिवदर्शन अपने भोग-विलास में ही लिप्त रहा।
  • वह शिवपूजन करना भूल गया, और शिवरात्रि पर भी बिना स्नान किए ही भगवान का पूजन किया।
  • शिव ने रुष्ट होकर शाप दिया कि वह जड़ हो जाए, केवल आँखों से ही देख पाए।
  • दधीचि ने जाना तो उसकी पत्नी को घर से निकाल दिया तथा शिव-आराधना आरम्भ कर दी।
  • शिवदर्शन ने भी एक बार फिर से शिव तथा पार्वती की तपस्या प्रारम्भ कर दी।
  • अत: प्रसन्न होकर शिव ने गांठ बांधकर उसे जनेऊ पहनाया, घी से स्नान करवाया तथा उसका नाम 'बटुक' रखा।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

भारतीय मिथक कोश |लेखक: डॉ. उषा पुरी विद्यावाचस्पति |प्रकाशक: नेशनल पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली |पृष्ठ संख्या: 197 |


संबंधित लेख