रानीपुर वन्य अभ्यारण्य
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रानीपुर वन्य अभ्यारण्य उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले में स्थित है। इस अभ्यारण्य की स्थापना वर्ष 1973 में की गई थी। 'रानीपुर अभ्यारण' बांदा से 80 किलोमीटर और इलाहाबाद से 350 किलोमीटर की दूरी पर है।
- यह अभ्यारण्य लगभग 230 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।
- अभ्यारण में कई तरह के पशु, जैसे- चीता, तेंदुआ, भालू, साम्भर, फिशिंग कैट और चिंकारा आदि देखे जा सकते हैं।
- 'रानीपुर अभ्यारण्य' में घूमने के लिए सबसे उचित समय नवम्बर से जून का है।
- यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए 'माणिकपुर', 'रानीपुर', 'चौरी' और 'मरकुंडी' आदि में फ़ोरस्ट रेस्ट हाउस की सुविधा भी उपलब्ध है।[1]
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ रानीपुर वन्य अभ्यारण्य (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 25 दिसम्बर, 2013।
संबंधित लेख