सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/3

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

1 सिंधु घाटी के लोग निम्नलिखित में से किस औज़ार एंव उपकरण का उपयोग नहीं करते थे?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-179;प्रश्न-127

सुइयाँ और उस्तरे
हँसिया और हल
काँटा और चम्म्च
गेहूँ पीसने की पत्थर की चक्की, सिल-बट्टा (बटना)

2 निम्नलिखित में से किसकी हत्या का कलंक जलालुद्दीन ख़िलजी के ऊपर लगा?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.376;प्रश्न-148

मुस्तसिर
आईनुल मुल्क
सीदी मौला
इनमें से कोई नहीं

3 निम्नलिखित में से 'अवबाव' का आशय है-(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.399;प्रश्न-483

स्थानीय कर
एक उपाधि
मनसबदारों की श्रेणी
इनमें से कोई

4 भारत में प्रथम पुर्तग़ाली वायसराय था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-565;प्रश्न-80

पेड्रो अल्ब्रेज कैव्राल
वास्कोडिगामा
फ़्राँसिस्को-द-अल्मेडा
अल्बुकर्क

5 निम्नलिखित में से कौन-सा फ़ारसी ग्रंथ सुजान राय भंडारी द्वारा लिखा गया था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-24;प्रश्न-1

इबरतनामा
खुलासत-उत-तवारीख़
शाहजहाँनामा
मुंतखब-उत-तवारीख़

6 दिल्ली सल्तनत के किस शासक को "इक्ता प्रथा" शुरू करने का श्रेय दिया जाता है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-366;प्रश्न-21

बलबन
क़ुतुबुद्दीन ऐबक
इल्तुतमिश
अलाउद्दीन ख़िलजी

7 निम्नलिखित में से किस इतिहासकार की धारणा है कि "मुहम्मद बिन तुग़लक़ में पागलपन का कुछ अंश था"? (पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-374;प्रश्न-121

स्मिथ
बूल्जले हेग
एल्फ़िंस्टन
इसामी

8 निम्नलिखित में से किस पर्व के अंतिम दिन परम्परानुसार 250 भैंसों और 4,000 भेंड़ों की बलि दी जाती थी?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.382;प्रश्न-239

महानवमी
पोंगल
ओणम
दशहरा

9 'अहदीज' का आशय निम्न में से क्या है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.390;प्रश्न-355

सिपहसालार
बेकार श्रमिक
अंगरक्षक
हरम की व्यवस्था

10 बंगाल की निम्नलिखित इमारतों में से किसमें हिन्दू शैली का प्रभाव सर्वाधिक दिखलाई पड़ता है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.406;प्रश्न-563

इखलाकी मक़बरा
पांडुआ की मस्जिद
दाख़िल दरवाज़ा
छोटा सोना मस्जिद

11 हड़प्पा सभ्यता के लोगों के अस्त्र-शस्त्र किससे बनाए जाते थे?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-179;प्रश्न-128

पत्थर
ताम्र
काँस्य
उपर्युक्त सभी

12 दिल्ली सल्तनत में 'आरिज-ए-मुमालिक' सेना का अध्यक्ष होता था। निम्नलिखित में से इस विभाग की स्थापना किसने की थी?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-376;प्रश्न-149

इल्तुतमिश
बलबन
फ़िरोज शाह तुग़लक़
अलाउद्दीन ख़िलजी

13 पुर्तग़ालियों ने भारत में अपने पहले दुर्ग का निर्माण कहाँ किया था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-565;प्रश्न-81

गोवा
दमन
कालीकट
कोचीन

14 विजयनगर साम्राज्य में सामाजिक एवं धार्मिक विषयों पर निर्णय कौन देता था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-24;प्रश्न-2

समयाचार्य अथवा देशरि
कबलकार अथवा अरसुकवलकार
धर्मोपंच अथवा धर्मदेश
पर्षोकाण अथवा ध्रुवराज

15 इल्तुतमिश द्वारा गठित "चालीसा" या 'तुर्कान-ए-चहलगानी' किससे संबंधित था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-366;प्रश्न-22

40 सैन्य अधिकारियों का एक समूह
सुल्तान के दरबार के 40 विद्वानों का एक समूह
सुल्तान द्वारा गठित 40 प्रमुख तुर्की दासों एवं उच्च कुल के ग़ैर तुर्की अधिकारियों का एक समूह
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16 निम्नलिखित में से किस सल्तनतकालीन शासक के समय में शियाओं एवं सुन्नियों के मध्य संघर्ष हुए?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-374;प्रश्न122

क़ुतुबुद्दीन ऐबक
इल्तुतमिश
रज़िया सुल्तान
बलबन

17 विजयनगर की सामाजिक व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.382;प्रश्न-240

राज्य कभी-कभी सामाजिक मामलों में हस्तक्षेप करता था
'सती प्रथा' ब्राह्मणों द्वारा मान्यता प्राप्त थी
'बाल विवाह' का प्रचलन था
उपरोक्त सभी सत्य हैं

18 शाहजहाँ की किस पुत्री का झुकाव अध्यात्म की तरफ़ अधिक था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.390 ;प्रश्न-356

रोशनआरा बेगम
जहाँआरा बेगम
घसीटी बेगम
इनमें से कोई नहीं

19 औरंगज़ेब का जन्म निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.399;प्रश्न-484

लाहौर
दोहद
आगरा
दिल्ली

20 निम्नलिखित प्रांतों में से कहाँ की इमारतों के बारे में यह कहा जाता है कि "वहाँ भाव एवं कल्पना का सुन्दर समन्वय हुआ है"?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.406;प्रश्न-564

बंगाल
मालवा
गुजरात
जौनपुर

21 हड़प्पा की खुदाई में पाए गए बच्चों के खिलौने और खेलने की वस्तुओं में से क्या नहीं पाया गया?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-179;प्रश्न-128

गाड़ियाँ और रथ
चलने या सिर हिलाने वाले पशुओं के खिलौने
कंचे या गोलियाँ
शतरंज की बिसात

22 निम्न में से लोदी वंश के शासकों को क्या कहा जाता था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-376;प्रश्न-150

मंगोल
अफ़ग़ान
तुर्क
चग़ताई

23 'कॉमनवील' समाचार पत्र का संस्थापक/सम्पादक किसे माना जाता है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं-565प्रश्न-82

एनी बेसेंट
मोतीलाल नेहरू
सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
अरविन्द घोष

24 निम्नलिखित में से कौन "त्रिगुट" में सम्मिलित नहीं था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-24;प्रश्न-3

ट्रावनकोर का राजा
निज़ाम
मराठे
अंग्रेज़

25 30 अप्रैल, 1236 को इल्तुतमिश की मृत्यु के बाद 'दिल्ली सल्तनत' क अगला शासक कौन था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-366;प्रश्न-23

नासिरुद्दीन महमूदशाह
रज़िया सुल्तान
रुकनुद्दीन फ़िरोज़शाह
शाह तुर्कान

26 निम्नलिखित में से कौन-सा विदेशी यात्री सल्तनत काल में भारत नहीं आया था? (पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-374;प्रश्न-123

इब्नबतूता
मार्को पोलो
निकीतिन
रॉल्फ़ फ़्रिंच

27 निम्नलिखित में से किस जगह पर जहाज़ का निर्माण होता था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.382;प्रश्न-241

कोंडाविडु
हम्पी
मालदीव
त्रिचूर

28 जेबुन्निसा बेगम को 'क़ुरान' ज़बानी याद था। 'नश्तालीक शैली' की वह विशेषज्ञ थी। निम्न में से किस बादशाह की वह पुत्री थी?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.390;प्रश्न-357

औरंगज़ेब
शाहजहाँ
जहाँगीर
अकबर

29 निम्नलिखित जागीरों में से किसका हस्तांतरण नहीं किया जा सकता था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.399;प्रश्न-485

अल्पमगा
वतन
सयूरघल
इनमें से कोई नहीं

30 निम्नलिखित इमारतों में से गुजरात की किस इमारत में हिन्दू एवं जैन मन्दिरों की सामग्री का प्रयोग किया गया है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.406;प्रश्न-566

पाटन की जामा मस्जिद
शेख़ फ़रीद का मक़बरा
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं

31 आधुनिक हिन्दू धर्म की किन विशेषताओं को हड़प्पाकालीन धर्म से अंगीकार नहीं किया गया?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-179;प्रश्न-130

शक्ति पूजा
पशुपति के रूप में भगवान शिव की पूजा
शंक्वाकार और बेलनाकार पत्थरों के रूप में शिवलिंग की पूजा
देवता विशेष के लिए देवालयों का निर्माण

32 तुग़लक़ काल में फ़िरोज शाह तुग़लक़ द्वारा आरोपित 'इक्के-शुर्व' क्या था? (पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-376;प्रश्न-151

सिंचाई पर
चराई कर
आवास पर
व्यापार कर

33 'इण्डिया विंस फ़्रीडम' के लेखक कौन थे?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-565;प्रश्न-83

ए. ओ. ह्यूम
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
लोकमान्य तिलक
लाला लाजपतराय

34 भारत में संघीय कोर्ट का गठन किस अधिनियम द्वारा हुआ था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-24;प्रश्न-4

1891 के अधिनियम द्वारा
1909 के अधिनियम द्वारा
1919 के अधिनियम द्वारा
1935 के अधिनियम द्वारा

35 रज़िया सुल्तान का विरोध कर रहे तुर्की अमीरों के दल का नेता कौन था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-366;प्रश्न-24

मलिक ईनुद्दीन कबीर ख़ाँ अयाज
निज़ामुल मुल्क जुनैदी
मलिक अलाउद्दीन कूची
मलिक सैफ़ुद्दीन कूची

36 सल्तनत कालीन उद्योग एवं व्यापार के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? (पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-374;प्रश्न-124

केवल व्यापारिक दृष्टि से समृद्ध एक अंतर्राष्ट्रीय बन्दरगाह था
खंभात से मूल्यवान रेशम का व्यापार होता था
अहमदाबादगुजरात में बने सूती कपड़ों का विदेशों को निर्यात होता था
उपरोक्त तीनों कथन सत्य हैं

37 निम्नलिखित में से किस विदेशी यात्री ने लिखा है कि "विजयनगर साम्राज्य में 300 बन्दरगाह थे"?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.382;प्रश्न-242

विलियम फ़िंच
अब्दुर्रज्जाक हेरात
रॉल्फ़ फ़्रिंच
एडवर्ड टैरी

38 मुग़ल काल में स्त्रियाँ नृत्य में भी पारंगत थीं। अकबर ने निम्नलिखित में से इन्हें कौन-सा नाम दिया था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.390;प्रश्न-358

नस्ख
अहली
किञ्चिनी
खैरूल

39 औरंगज़ेब ने मुस्लिम प्रजा की कठिनाइयों को दूर करने के लिए एक प्रथक विभाग की स्थापना की थी, वह विभाग क्या कहलाता था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.399;प्रश्न-486

दीवान-ए-खैरात
दीवान-ए-मुजालिन
दीवान-ए-तन
दीवान-ए-साहिबान

40 चम्पानेर की जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.406;प्रश्न-565

महमूद बेगड़ा
हुसंगशाह
सिकन्दर शाह
हुमायूँ

41 निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता सिन्धु सभ्यता के धार्मिक जीवन का अंग नहीं थी?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-179;प्रश्न-131

पीपल और बबूल के वृक्षों को दिव्य वृक्ष माना जाता था
मुहरों पर कल्प वृक्ष का प्राय: चित्रांकन किया जाता था
वैदिक देवताओं की भाँति हड़प्पाकालीन देवता भी पुरुष-प्रधान थे
लोग ताबीजों और रक्षा कवचों में विश्वास करते थे, जिससे लगता है कि वे प्रेतात्माओं से डरते थे

42 निम्नलिखित में से वह कौन-सा शासक था, जो अपने सैन्य अभियानों को अंतिम दिन तक गुप्त रखता था? (पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-376;प्रश्न-152

अलाउद्दीन ख़िलजी
ग़यासुद्दीन बलबन
फ़िरोज शाह तुग़लक़
इब्राहीम लोदी

43 भारत में पुर्तग़ाली साम्राज्य का वास्तविक संथापक कौन था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-565;प्रश्न-84

अलफ़ांसो-द-अल्बुकर्क
फ़्राँसिस्को-द-अल्मेडा
वास्कोडिगामा
बुसी

44 निम्नलिखित में से किसने बरेली में '1857 के संग्राम' का नेतृत्व किया था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-24;प्रश्न-5

ख़ान बहादुर ख़ान
मौलवी अहमदउल्लाह
बख़्त ख़ान
अजीमुल्लाह

45 रज़िया सुल्तान के पतन का प्रमुख कारण क्या था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-366;प्रश्न-25

उसका स्त्री होना
वह कुशल प्रशासिका नहीं थी
सेना का विद्रोह
रज़िया द्वारा ग़ैर तुर्कों को अधिक महत्व देना

46 निम्नलिखित में से किस शासक ने सर्वप्रथम क़िला बनने पर ध्यान दिया था? (पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-374;प्रश्न-126

अलाउद्दीन ख़िलजी
ग़यासुद्दीन बलबन
इल्तुतमिश
जलालुद्दीन ख़िलजी

47 विजयनगर साम्राज्य के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन लागू नहीं होता?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.382;प्रश्न-243

राज्य सिंचाई की बुद्धिमता पूर्ण नीति का पालन करता था।
राज्य के आर्थिक जीवन में शिल्पियों एवं व्यवसायिक संघों की महत्त्वपूर्ण भूमिका थी।
'गंधी का पेशा' छोटे व्यवसायों में महत्त्वपूर्ण था।
खुदाई के लिए खानों के अस्तित्व का पता नहीं चलता था।

48 मुग़लकालीन अभिजात्य वर्ग के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा तथ्य लागू नहीं होता?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.390;प्रश्न-359

मुग़लकाल में अभिजात्य वर्ग वंशानुगत था
बाबर के समय ये 'बेग' परंतु बाद में 'अमीर' कहे जाने लगे
बर्नियर ने इन्हें 'उमरा' की संज्ञा दी
उन्हें राज्य की तलवार और साम्राज्य का स्तम्भ कहा जाता था

49 शेरशाह के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा विवरण सत्य है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.399;प्रश्न-487

हिन्दी के सूफ़ी कवि जायसी का जन्म शेरशाह के समय हुआ था
शेरशाह की तुलना अलाउद्दीन ख़िलजी से की जाती है
उसके राज्य में सैनिक नगद वेतन पाते थे
उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं

50 औरंगज़ेब के काल में वास्तुकला के पतन का प्रमुख कारण क्या था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.406;प्रश्न-567

संसाधनों का अभाव
मितव्ययिता का प्रयास
बादशाह की रूढ़िवादिता
इनमें से कोई नहीं

51 निम्नलिखित में से कौन-सी फ़सल हड़प्पाकालीन लोगों द्वारा उत्पादित नहीं की जाती थी?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-180;प्रश्न-132

जौ
चावल
दाल
गेंहूँ

52 निम्नलिखित ग्रंथों में से किसमें बरनी की 'फ़तवा-ए-जहाँदारी' के अनेक तथ्यों का खण्डन प्राप्त होता है? (पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-376;प्रश्न-153

तारीख़-ए-फ़िरोज़शाही
तारीख़-ए-मुबारकशाही
फ़ुतूहाते फ़िरोज़शाही
किताब-उल-यामिनी

53 पुर्तग़ालियों के आगमन से भारत में निम्न में से क्या नहीं प्रारम्भ हुआ?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-565;प्रश्न-85

तम्बाकू की खेती
जहाज़ निर्माण
प्रिंटिंग प्रेस
चाय की खेती

54 भारत में किस अधिनियम द्वारा 'दास प्रथा' का उन्मूलन हुआ था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-24;प्रश्न-6

1829 के अधिनियम द्वारा
1833 के अधिनियम द्वारा
1843 के अधिनियम द्वारा
1858 के अधिनियम द्वारा

55 'दिल्ली सल्तनत' के किस सुल्तान द्वारा अंतिम रूप से ग़ुलाम तुर्कों के गुट 'चालीसा' को समाप्त किया गया था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-366;प्रश्न-27

रज़िया सुल्तान
नसीरूद्दीन महमूद
बलबन
कैकुबाद

56 निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन को अंकित कीजिए?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-374;प्रश्न-127

'सल्तनत काल' में धनुषधारियों को 'कैवाती' कहा जाता था
'कुज्जा' शब्द न्याय विभाग के लिए प्रयुक्त था
सेना के 'क़ाज़ी' को 'क़ाज़ी-ए-लश्कर' कहा जाता था
'कल्बे-आला' प्रांतीय सेना को कहा जाता था

57 1354 ई. के एक अभिलेख में 'सती प्रथा' का उल्लेख प्राप्त हुआ है। यह अभिलेख निम्न में से कौन-सा है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.382;प्रश्न-244

मदुरा अभिलेख
हम्पी अभिलेख
मालगौड़ा अभिलेख
इनमें से कोई नहीं

58 निम्नलिखित में से किन्हें 'मिर्ज़ा' कहा जाता था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.390;प्रश्न-359

ऐसे लोग जो मुग़ल शासन प्राणली में पदों पर नियुक्त थे।
तैमूरी वंश के वे अमीर जो अपने को मुग़ल सम्राट के समान समझते थे।
मनसबदारों की उच्च श्रेणी
इनमें से कोई नहीं

59 मुग़ल शासन व्यवस्था में प्रधानमंत्री को किस नाम से जाना जाता था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.399;प्रश्न-488

दीवान
वज़ीर
वकील-ए-मुतलक
इनमें से कोई नहीं

60 औरंगज़ेब ने अपनी प्रेयसी 'रबिया' की स्मृति में एक मक़बरा बनवाया था। इस मक़बरे के बारे में निम्न में से क्या सत्य है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.406;प्रश्न-568

यह ताजमहल की घटिया नक़ल है
इसका निर्माण कार्य अताउल्ला ख़ाँ के निर्देशन में सम्पन्न हुआ था
मक़बरे के चारों ओर अष्टभुजीय पर्दे हैं
उपरोक्त तीनों कथन सत्य हैं

61 निम्नलिखित में से कौन-सा नगर हड़प्पाकालीन व्यापारिक गतिविधियों का एक महान केन्द्र था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-180;प्रश्न-133

हड़प्पा
कालीबंगा
लोथल
सुरकोटदा

62 निम्नलिखित में से किसे फ़िरोज़शाह तुग़लक़ ने सोने का स्तम्भ कहा था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-376;प्रश्न-154

तुग़लक़कालीन इमारतों को
अशोक की लाट को
ज्वाला देवी मन्दिर को
इनमें से कोई नहीं

63 पुर्तग़ालीयों ने भारत की प्रथम प्रिंटिंग प्रेस कहाँ स्थापित की थी?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-565;प्रश्न-86

सूरत
मुम्बई
गोवा
कालीकट

64 निम्नलिखित में से कौन नाना साहब पेशवा का मंत्री तथा प्रमुख सलाहकार था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-25प्रश्न-8

वाजिद अली शाह
अजीमुल्लाह ख़ान
मौलवी अहमद शाह
अमीरूल्लाह ख़ान

65 निम्न में से वह शासक कौन था, जिसने अपने जीवन काल में उत्तराधिकारी नामांकित किया था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-366;प्रश्न-28

क़ुतुबुद्दीन ऐबक
इल्तुतमिश
नासिरुद्दीन महमूदशाह
बलवन

66 सल्तनत कालीन सैन्य अभियानों के अंतर्गत प्रयुक्त "ख़रगाहे कोर्तसा" से क्या आशय था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-374;प्रश्न-128

केन्द्रीय सेना की टुकड़ी
चलता-फिरता डेरा
प्रस्तर प्रक्षेपक यंत्र
दीवान-ए-आरीज की व्यवस्था

67 मध्यकालीन भारतीय इतिहास में 'कंबलत्तर' से क्या आशय था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.382;प्रश्न-245

चपरासी
पहरेदार
लिपिक
सचिव

68 हड़प्पाकालीन सभ्यता एवं सुमेर, मेसोपोटामिया और मिस्र जैसी अन्य प्राचीन सभ्यताओं के बीच निम्नलिखित में से कौन-सी समानता परिलक्षित नहीं होती? (पृ.सं. 180

संगठित नगरीय जीवन
अंत्येष्टि संस्कार और धार्मिक विश्वास
कुम्हार का चाक
पशुपालन

69 "अकबर अपने युग की संतान एवं पिता दोनों था"। यह प्रसिद्ध कथन निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध इतिहासकार का है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.399;प्रश्न-400

श्रीराम शर्मा
के. एस. लाल
रामचंद्र शुक्ल
आर. पी. त्रिपाठी

70 निम्नलिखित इमारतों में से कौन-सी औरंगज़ेब कालीन है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.406;प्रश्न-569

बादशाही मस्जिद (लाहौर)
दिल्ली की मोती मस्जिद
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं

71 निम्नलिखित में से किस विषय के क्षेत्र में हड़प्पाकालीन सभ्यता में विभिन्नता पाई जाती है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-180प्रश्न-134

नगर योजना
ईंटों का आकार
बाट एवं माप प्राणली
घरों का आकार

72 निम्नलिखित में से दिल्ली सल्तनत के किस शासक को 'तास घड़ियाल' के अविष्कार का श्रेय प्राप्त है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-376;प्रश्न-155

फ़िरोज़शाह तुग़लक़
बलबन
अलाउद्दीन ख़िलजी
सिकन्दर लोदी

73 डचों और अंग्रेज़ों के मध्य हुए किस युद्ध से डचों को भारतीय व्यापार से निष्कासित कर दिया गया?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-565;प्रश्न-88

प्लासी का युद्ध
बेदारा का युद्ध
बक्सर का युद्ध
कर्नाटक का युद्ध

74 'आर्य महिला सभा' की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-25प्रश्न-9

राजकुमारी अमृत कौर
नेली सेनगुप्ता
दुर्गाबाई देशमुख
पंडिता रमाबाई

75 निम्न में से वह सुल्तान कौन था, जो नये क्षेत्रों को जीतने नहीं गया?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-367प्रश्न-29

इल्तुतमिश
क़ुतुबुद्दीन ऐबक
मुहम्मद बिन तुग़लक़
बलवन

76 सल्तनत काल की न्याय प्राणली में 'क़सम' से क्या तात्पर्य था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-374;प्रश्न-129

प्राण के बदले प्राण लेने का सिद्धांत
न्याय व्यवस्था उदार बनाने का सिद्धांत
न्यायिक निष्पक्षता का सिद्धांत
दण्ड का परिहार करने का सिद्धांत

77 निम्नलिखित भूमियों में से कर-युक्त भूमि कौन-सी थी?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.382;प्रश्न-246

मठारपुर
देवदेय
कुट्टगि
ब्रह्मदेय

78 मध्य काल में 'तूमनतोग' से क्या अभिप्राय था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.390;प्रश्न-362

तिब्बती बैल की पूँछ का एक चिन्ह, जो सम्मानपूर्वक शाही परिवार के लोगों को दिया जाता था।
एक विशेष उपहार, जो सम्राट संगीतज्ञों को प्रदान करता था।
एक विशेष प्रकार का कर, जिसे जहाँगीर ने लगाया था।
ईरानी वर्ग का विशेषाधिकारी

79 निम्नलिखित में से कौन-सी इमारत बाबर की स्थापत्य प्रियता का प्रमाण है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.399;प्रश्न-400

काबुली बाग़ की मस्जिद
संभल की जामा मस्जिद
आगरा की जामा मस्जिद
उपर्युक्त तीनों

80 निम्नलिखित इमारतों में से कौन-सी मालवा की प्रांतीय स्थापत्य कला को दर्शाती है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.406;प्रश्न-570

कमला मस्जिद
लाट मस्जिद
दिलावर ख़ाँ की मस्जिद
उपरोक्त तीनों

81 हड़प्पावासियों द्वारा आयातित सबसे महत्त्वपूर्ण वस्तु क्या थी?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-180;प्रश्न-139

धातु और बहुमूल्य पत्थर
खाद्यान्न
वस्त्र
मिट्टी के बर्तन

82 दिल्ली सल्तनत के प्रशासन के अंतर्गत "शहनाए बारगाह" कौन होता था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-376;प्रश्न-156

हस्ति सेना का प्रबंधक
दरबार का निरीक्षक
अस्तबल का प्रबंधक
अंगरक्षकों का प्रधान

83 भारत में डचों ने प्रथम कारखाना कहाँ स्थापित किया था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-565;प्रश्न-87

मसुलीपटटम
विशाखापटनम
सूरत
मुम्बई

84 'अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस' के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-25;प्रश्न-10

एस. ए. डांगे
लाला लाजपत राय
जेड. ए. अहमद
एन. एम. जोशी

85 जियाउद्दीन बरनी के अनुसार वह कौन-सा सुल्तान था, जिसने हिन्दू प्रमुखों को कंगाल बना दिया था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-367;प्रश्न-30

बलबन
जलालुद्दीन ख़िलजी
क़ुतुबुद्दीन ऐबक
अलाउद्दीन ख़िलजी

86 सल्तनतकालीन प्रशासन में प्रचलित 'अत्तहीयत' से क्या अभिप्राय था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-374;प्रश्न-130

रात्रिकालीन नमाज़
ईश्वर के प्रति पूर्ण आत्म-समर्पण
क़ुरान की पंक्ति
विद्वान, शिक्षित वर्ग

87 मध्य काल में आयंगरों को दी गयी कर-मुक्त भूमि क्या कहलाती थी?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.382;प्रश्न-247

कुट्टगि
उम्बली
मनयम
रत्तकोड़गै

88 जहाँगीर के दरबार में एक उच्च कोटि का कवि था, जिसे 'शिरोमणि' की उपाधि दी गई थी, वह कौन था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.390;प्रश्न-363

चन्द्रभान
ताहिर आवली
मोतमिद ख़ाँ
ईश्वरदास

89 हुमायूँ के मक़बरे में सबसे पहले चहारदीवारी का निर्माण कराया गया था। इसका गुम्बद सफ़ेद संगमरमर से बना हुआ है, इसका निर्माण किसने कराया था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.400;प्रश्न-491

गुलबदन बेगम
अकबर
हाजी बेगम
जहाँगीर

90 प्रसिद्ध 'हिंडोला महल' का निर्माण किसने करवाया था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.406;प्रश्न-571

दिलावर ख़ाँ
बाज बहादुर
हुशंगशाह
इनमें से कोई नहीं

91 निम्नलिखित हड़प्पाकालीन फ़सलों में से किसका पश्चिम एशिया से प्रसार माना जाता है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-181;प्रश्न-148

गेहूँ
चावल
कपास
जौ

92 मध्य काल का कौन-सा प्रसिद्ध चित्रकार अपना मानसिक संतुलन खो बैठा और उसने 1584 ई. में आत्महत्या कर ली?

दसवंत
बसावन
अब्दुस्समद
मंसूर

93 तुग़लक़ सुल्तानों ने 'सोंधार' का प्रवर्तन किया था, यह क्या था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-376;प्रश्न-157

कृषि के लिए ऋण
उलेमाओं के निर्देश
दिवान-ए-कोही के लिए दिशा-निर्देश
इनमें से कोई नहीं

94 फ़्राँसीसियों ने भारत में पहला व्यापारिक कारखाना कहाँ स्थापित किया था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-565;प्रश्न-89

मुम्बई
सूरत
पांडिचेरी
मद्रास

95 निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-25;प्रश्न-11

महमूद ग़ज़नवी - अयाज
बलबन - ख़ान बालिग
बाबर - मिर्ज़ा हैदर दुगलत
दारा शिकोह - सरमद

96 दिल्ली सल्तनत के अंतर्गत 'मिल्लत' से क्या अभिप्राय था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-367;प्रश्न-31

सुन्नी भ्रातृत्व में ही सम्प्रभुता केन्द्रीभूत रहती है
एक कर प्राणली, जिसका विकास अलाउद्दीन ख़िजली ने किया था
दान में उलेमाओं को प्रदत्त भूमि
फ़िरोज़शाह तुग़लक़ द्वारा विकसित की गई जागीरदारी प्रथा

97 निम्नलिखित में से कौन-सा एक सल्तनतकालीन प्रशासन में माप के लिए प्रयुक्त होता था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-374;प्रश्न-131

गल्ला-बक्शी
जाब्ती
बटाई
मसाहत

98 पानीपत के तृतीय युद्ध से पूर्व मराठे कुछ समय के लिए किसका समर्थन प्राप्त कर सके?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.-426;प्रश्न-899

सिक्ख
जाट
राजपूत
रुहेले

99 निम्नलिखित में से कौन दारा शिकोह का गुरु था?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.390;प्रश्न-364

फ़रिश्ता
बाकी बिल्लाह
सरमद
इनमें से कोई नहीं

100 निम्नलिखित कृतियों में से कौन-सी दसवंत द्वारा प्रणीत मानी जाती है?(पुस्तक यूजीसी इतिहास;पृ.सं.406;प्रश्न-572

ख़ानदान-ए-तैमूरिया
तूतीनामा
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं