अम्बर क़िला जयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:32, 23 जून 2010 का अवतरण (Text replace - "{{राजस्थान}}" to "{{राजस्थान के पर्यटन स्थल}}")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • इस राजप्रसाद का निर्माण 1592 ई॰ में महाराज मानसिंह ने शुरू करवाया था।
  • पूरे सात वर्षों के उपरान्त सवाई राजा जयसिंह ने इसे पूर्णरूप प्रदान किया।
  • इस क़िले का दोहरा दरवाजा पार कर पीछे की ओर बंगाल की आराध्य देवी काली का मंदिर है।
  • राजा जयसिंह ने इस रक्तपात भरे कार्यक्रम को बन्द करवा दिया।

अन्य लिंक