सोनी जी की नसियाँ अजमेर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
सोनी जी की नसियाँ, अजमेर

सोनी जी की नसियाँ राजस्थान राज्य के अजमेर में स्थित एक जैन मंदिर है।

  • करोली के लाल पत्थरों से बना यह ख़ूबसूरत दिगंबर मंदिर जैन तीर्थंकर आदिनाथ का मंदिर है।
  • यह मंदिर 1864-1865 ईस्वी का बना हुआ हैं।
  • लाल पत्थरों से बना होने के कारण इसे 'लाल मंदिर' भी कहा जाता है।
  • इसमें एक स्वर्ण नगरी भी है जिसमें जैन धर्म से सम्बंधित पौराणिक दृश्य, अयोध्या नगरी, प्रयागराज के दृश्य अंकित हैं।
  • यह स्वर्ण नगरी अपनी बारीक कारीगिरी और पिच्चीकारी के लिये प्रसिद्ध है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख