"के. शंकरनारायणन" के अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
(''''के. शंकरनारायणन''' (अंग्रेज़ी: ''Kateekal Sankaranarayanan'', जन्म- 15...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

11:39, 31 जुलाई 2021 का अवतरण

के. शंकरनारायणन (अंग्रेज़ी: Kateekal Sankaranarayanan, जन्म- 15 अक्टूबर, 1932, पलक्कड, केरल) महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल हैं। वह नागालैण्ड, असम और झारखण्ड के राज्यपाल भी रहे।

  • राज्यपाल के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले के. शंकरनारायणन ने केरल के मुख्यमंत्री ए. के. एंटनी और के. करुणाकरण के नेतृत्व वाली कई कांग्रेस सरकारों में मंत्री के रूप में कार्य किया था।
  • 24 अगस्त, 2014 को उन्हें एनडीए सरकार ने मिज़ोरम स्थानांतरित कर दिया था। स्थानान्तरण से पूर्व ही के. शंकरनारायणन ने स्पष्ट कर दिया था कि यदि उनका तबादला कहीं और किया गया तो वह राज्यपाल पद से इस्तीफा दे देंगे।
  • के. शंकरनारायणन ने इस्तीफा देने के बाद ऐलान किया कि वे फिर से सक्रिय राजनीति में लौटेंगे। शंकरनारायणन ने कहा कि राज्यपाल रहते हुए उन्होंने कभी राजनीति नहीं की। उनका कहना था कि वे भारत के संविधान का पूरा सम्मान करते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख