मिथलेश चतुर्वेदी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
मिथलेश चतुर्वेदी
मिथलेश चतुर्वेदी
मिथलेश चतुर्वेदी
पूरा नाम मिथलेश चतुर्वेदी
जन्म 11 अक्टूबर, 1954
जन्म भूमि लखनऊ, उत्तर प्रदेश
मृत्यु 3 अगस्त, 2022
मृत्यु स्थान लखनऊ, उत्तर प्रदेश
कर्म भूमि भारत
कर्म-क्षेत्र भारतीय सिनेमा व टीवी जगत
मुख्य फ़िल्में 'सत्या', 'ताल', 'गदर एक प्रेम कथा', 'अशोका द ग्रेट', 'रोड', 'बंटी और बबली', 'कृष', 'गांधी माय फादर', 'माय फ्रेंड पिंटो' आदि।
प्रसिद्धि अभिनेता
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले मिथिलेश चतुर्वेदी को लोग 'मोहल्ला अस्सी' में प्रिंसिपल की भूमिका के लिए जानते हैं।

मिथलेश चतुर्वेदी (अंग्रेज़ी: Mithilesh Chaturvedi, जन्म- 11 अक्टूबर, 1954; मृत्यु- 3 अगस्त, 2022) भारतीय फ़िल्म कलाकार थे। उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया था। 'कोई मिल गया', 'गदर', 'बंटी और बबली' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले मिथिलेश चतुर्वेदी को लोग 'मोहल्ला अस्सी' में प्रिंसिपल की भूमिका के लिए भी जानते हैं। साल 2016 में गुलज़ार के नाटक ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ में उन्होंने विलियम शेक्सपियर की यादगार भूमिका निभाई थी।

परिचय

15 अक्टूबर, 1954 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पैदा हुए मिथिलेश चतुर्वेदी ने 1990 के दशक में मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था। सन 1997 में पहली बार फिल्म ‘भाई भाई’ में काम किया था। साधारण व्यक्तित्व वाले मिथिलेश चतुर्वेदी मुंबई जाने से पहले एक थियेटर आर्टिस्ट थे। कहा जाता है कि रंगकर्म की दुनिया में आने से पहले उन्होंने सरकारी नौकरी भी की थी। लगभग 25 साल तक नौकरी के बाद अभिनय की दुनिया की ओर खींचे चले गए और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का रास्ता चुना।[1]

कॅरियर

मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने फिल्मी कॅरियर में कई फिल्मों में काम किया और अलग-अलग चरित्र निभाएं। ज्यादातर फिल्मों में वे साइड रोल में ही नजर आए। कभी वे बिल्डर तो कभी डॉक्टर तो कभी पिता और ससुर के किरदार में भी दिखे। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत फिल्म 'भाई भाई' से की थी। इसके बाद 'सत्या', 'ताल', 'गदर एक प्रेम कथा', 'पिजा', 'अशोका द ग्रेट', 'रोड', 'बंटी और बबली', 'कृष', 'गांधी माय फादर', 'माय फ्रेंड पिंटो' जैसी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया। उन्होंने सलमान ख़ान, सनी देओल, शाहरुख ख़ान, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन जैसे कई सुपर स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी शोज और विज्ञापनों में भी काम किया था। उन्हें टीवी शो 'पटियाला बेब्स' में भी देखा गया।

यादगार भूमिका

टीवी शो ‘पटियाला बेब्स’ में शानदार भूमिका में मिथिलेश चतुर्वेदी नजर आए थे। प्रसिद्ध टीवी शो ‘नीली छतरी वाले’ में आत्माराम चौबे की भूमिका निभाने वाले मिथिलेश को भला कौन भूल सकता है। जी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस सीरियल में उनकी भूमिका ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। सबा मुमताजी के निर्देशन में बने इस शो में यशपाल शर्मा जैसे कलाकारों के साथ नजर आए थे।

मृत्यु

अभिनेता मिथलेश चतुर्वेदी का निधन 3 अगस्त, 2022 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ। वे कुछ समय से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। खबरों के अनुसार कुछ समय पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वे ठीक भी हो गए थे। इसके बाद उन्हें उनके होम टाउन शिफ्ट किया गया था, जहां बाद में उनका निधन हो गया।

मिथलेश चतुर्वेदी के व्यक्तित्व का अंदाजा उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी के ट्वीट से लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने लिखा[1]-

आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे। आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे की तरह अपना प्रेम दिया। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 नहीं रहे अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी (हिंदी) amarujala.com। अभिगमन तिथि: 04 जुलाई, 2022।

संबंधित लेख