चन्द्र मोहन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
चन्द्र मोहन
चन्द्र मोहन
चन्द्र मोहन
पूरा नाम चन्द्र मोहन
जन्म सन 1905
जन्म भूमि मध्य प्रदेश
मृत्यु सन 1949
कर्म-क्षेत्र अभिनेता
मुख्य फ़िल्में 'अमृत मंथन' (1934), 'पुकार' (1939), 'रोटी' (1943), हुमायूँ (1945) आदि
नागरिकता भारतीय

चन्द्र मोहन (अंग्रेज़ी: Chandra Mohan जन्म: 1905 – मृत्यु: 1949) हिन्दी सिनेमा के एक प्रसिद्ध अभिनेता थे। चन्द्र मोहन ने 1930 और 1940 के दशक में कई महत्त्वपूर्ण फ़िल्मों में अभिनय किया।

जीवन परिचय

  • चन्द्र मोहन का जन्म 1905 में मध्य प्रदेश के नृसिंहपुर नगर में हुआ था।
  • चन्द्र मोहन को अपनी बड़ी आँखों, आवाज़ और बेहतरीन संवाद अदायगी के लिए जाना जाता था।
  • इनकी मुख्य फ़िल्मों में वी शांताराम की 'अमृत मंथन' (1934), सोहराब मोदी की 'पुकार' (1939), महबूब खान की 'रोटी' (1943) और हुमायूँ (1945) थीं।
  • इनकी अंतिम फ़िल्म में 'शहीद' (1948) थी।
  • चन्द्र मोहन का निधन अधिक शराब और जुए की लत के कारण 1949 में मात्र 44 वर्ष की आयु में ही हो गया था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख