रणजी ट्रॉफी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

रणजी ट्रॉफी (अंग्रेज़ी:Ranji Trophy) भारत की एक घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता है। रणजी ट्रॉफी में एक घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट चैम्पियनशिप क्षेत्रीय क्रिकेट संघों का प्रतिनिधित्व टीमों के बीच भारत में खेला जाता है। प्रतियोगिता वर्तमान में, 28 टीमों के बीच खेली जाती हैं। रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता पूर्व भारतीय क्रिकेटर रणजीतसिंहजी अथवा 'रणजी' नाम पर है। मुंबई ने यह प्रतियोगिता सर्वाधिक 41 बार जीती है।

इतिहास

रणजी ट्रॉफी को जुलाई 1934 में पहली बार आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता का पहला मैच 4 नवंबर 1934 को चेपक स्टेडियम में मद्रास और मैसूर के बीच आयोजित किया गया था।

प्रारूप

रणजी ट्रॉफी का प्रारूप दो चरणों में होता है। पहले चरण में राउंड-रॉबिन लीग मैच खेले जाते हैं दूसरे चरण में यह नॉक-आऊट हो जाता है। राउंड रोबिन मैच के लिए चार दिन और नॉकआउट मैच के लिए यह सीमा पांच दिन है। इसमें प्रत्येक टीम को दो बार बल्लेबाज़ी और दो बार गेंदबाज़ी करनी होती है। नॉकआउट चरण में यदि मैच ड्रॉ रहता है तो पहले पारी के आधार पर टीम को जीत मिलती है।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख