सचिन तेंदुलकर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
सचिन तेंदुलकर
विश्वकप 2011 की ट्रॉफ़ी के साथ सचिन तेंदुलकर
विश्वकप 2011 की ट्रॉफ़ी के साथ सचिन तेंदुलकर
व्यक्तिगत परिचय
पूरा नाम सचिन तेंदुलकर
अन्य नाम मास्टर ब्लास्टर, लिटिल मास्टर, तेंदल्या, लिटिल चैंपियन
जन्म 24 अप्रैल, 1973
जन्म भूमि मुंबई
ऊँचाई 5 फुट 5 इंच
अभिभावक रमेश तेंदुलकर और रजनी तेंदुलकर
पत्नी अंजलि तेंदुलकर
संतान पुत्री-सारा और पुत्र-अर्जुन तेंदुलकर
खेल परिचय
बल्लेबाज़ी शैली दाएँ हाथ
गेंदबाज़ी शैली दायें हाथ के लेग स्पिन एवं मध्यम तेज़ गेंदबाज़ी
टीम भारत, एशिया XI, मुंबई, मुंबई इंडियंस, यॉर्कशायर
भूमिका बल्लेबाज
पहला टेस्ट 15 नवम्बर, 1989 बनाम पाकिस्तान, कराची
आख़िरी टेस्ट 14 नवम्बर, 2013 बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई[1]
पहला वनडे 18 दिसंबर, 1989 बनाम पाकिस्तान, गुजरांवाला
आख़िरी वनडे 18 मार्च, 2012 बनाम पाकिस्तान[2]
कैरियर आँकड़े
प्रारूप टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रथम श्रेणी
मुक़ाबले 200 463 310
बनाये गये रन 15,921 18,426 25,396
बल्लेबाज़ी औसत 53.78 44.83 57.84
100/50 51/68 49/96 81/116
सर्वोच्च स्कोर 248* 200* 248*
फेंकी गई गेंदें 4,240 8,054 7,605
विकेट 46 154 71
गेंदबाज़ी औसत 54.17 44.48 61.74
पारी में 5 विकेट 0 2 3/10
मुक़ाबले में 10 विकेट 0 0 0
सर्वोच्च गेंदबाज़ी 3/10 5/32 -
कैच/स्टम्पिंग 115 140 186
सम्मान और पुरस्कार पद्म श्री, राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार, पद्म विभूषण, भारत रत्न[3]
अन्य जानकारी सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ एक टी-ट्वेंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जिसमें 10 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया था।
बाहरी कड़ियाँ espncricinfo
अद्यतन

सचिन तेंदुलकर (अंग्रेज़ी: Sachin Tendulkar, जन्म: 24 अप्रॅल, 1973) क्रिकेट इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शामिल एक भारतीय क्रिकेटर हैं। वे बल्लेबाज़ी में कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने टेस्टएकदिवसीय क्रिकेट, दोनों में सर्वाधिक शतक अर्जित किये हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है। इसके साथ टेस्ट क्रिकेट में 15,000 से अधिक रन बनाने वाले वे विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं। एकदिवसीय मैचों में भी उन्हें कुल सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान प्राप्त है। महान् बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 16 नवंबर 2013 (शनिवार) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहते ही भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न के लिए भी चुन लिया गया। वह इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।[4]

  • सचिन विश्व के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाये हैं।
  • सचिन राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वे सन् 2008 में पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके हैं।
  • वे क्रिकेट जगत के सर्वाधिक प्रायोजित खिलाड़ी हैं और विश्वभर में उनके अनेक प्रशंसक हैं। उनके प्रशंसक उन्हें प्यार से लिटिल मास्टरमास्टर ब्लास्टर कह कर बुलाते हैं।
क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी-2011 के साथ सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और सुरेश रैना

जीवन परिचय

राजापुर के सारस्वत ब्राह्मण परिवार में जन्मे सचिन का नाम उनके पिता 'रमेश तेंदुलकर' ने उनके चहेते संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था। उनके बड़े भाई 'अजीत तेंदुलकर' ने उन्हें खेलने के लिये प्रोत्साहित किया था। सचिन के एक भाई नितिन तेंदुलकर और एक बहन सवितई तेंदुलकर भी हैं। 1995 में सचिन तेंदुलकर का विवाह अंजलि तेंदुलकर से हुआ, वो पेशे से डॉक्टर हैं। सचिन की दो संतान हैं- पुत्री सारा और पुत्र अर्जुन। क्रिकेट के अलावा वे अपने ही नाम के एक सफल रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं।

क्रिकेट की शुरुआत

सचिन अपनी पत्नी (अंजलि), पुत्र (अर्जुन) और पुत्री (सारा) के साथ

सचिन ने शारदाश्रम विद्यामंदिर में अपनी शिक्षा ग्रहण की। तेज़ गेंदबाज़ बनने के लिये उन्होंने एम.आर.एफ. पेस फाउंडेशन के अभ्यास कार्यक्रम में शिरकत की। पर वहाँ तेज़ गेंदबाज़ी के कोच डेनिस लिली ने उन्हें पूर्ण रूप से अपनी बल्लेबाज़ी पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। रमाकांत आचरेकर के निर्देशन में अल्पायु में ही क्रिकेट खेलना शुरू करके तेंदुलकर ने 1988 में स्कूल के एक हॅरिस शील्ड मॅच में विनोद कांबली के साथ खेलते हुए 664 रन की भागीदारी बनाकर स्कूल क्रिकेट में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। इस धमाकेदार जोडी के अद्वितीय प्रदर्शन के कारण एक गेंदबाज तो रो ही दिया और विरोधी पक्ष ने मैच आगे खेलने से इंकार कर दिया। सचिन ने इस मैच में 320 रन और प्रतियोगिता में हज़ार से भी ज़्यादा रन बनाये। युवाकाल में तेंदुलकर घंटों अपने कोच के साथ अभ्यास करते थे। उनके कोच स्टम्प्स पर एक रुपये का सिक्का रख देते, और जो गेंदबाज़ सचिन को आउट करता, वह् सिक्का उसी को मिलता था। और यदि सचिन बिना आउट हुये पूरे समय बल्लेबाज़ी करने में सफल हो जाते, तो ये सिक्का उन्हें मिलता था। सचिन के अनुसार उस समय उनके द्वारा जीते गये 13 सिक्के आज भी उन्हें सबसे ज़्यादा प्रिय हैं। सचिन ने अपना पहला प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच मुंबई के लिये 14 वर्ष की उम्र मे खेला।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण

सचिन बल्लेबाज़ी करते हुए
Sachin Tendulkar

सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण 15 नवम्बर, 1989 को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कराची में किया तथा सचिन ने अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 18 दिसम्बर 1989 को खेला। टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक बनाकर उन्होंने सुनील गावस्कर, डॉन ब्रेडमैन और विवियन रिचडर्स जैसे क्रिकेट के पूर्व महारथियों के स्थापित कीर्तिमान तोड़ दिए। वह एकदिवसीय क्रिकेट में 18,000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह दो बार भारतीय टीम के कप्तान बने। टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी तेंदुलकर ने 16 वर्ष की उम्र में 1989 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की। अद्भुत बल्लेबाज़ी करते हुए 20वीं सदी के अंत तक लगभग 11 वर्षो के पेशेवर खेल जीवन में उन्होंने 54.84 रन का ख़ासा ऊँचा टेस्ट बल्लेबाज़ी औसत बनाए रखा, जो ग्रेग चैपल, विवियन रिचडर्स, जावेद मियांदाद, ब्रायन लारा और सुनील गावस्कर जैसे धुरंधरों के रन औसत से कहीं अधिक है। 5 फुट 5 इंच लंबे तेंदुलकर अपने क़द की कमी को अपने पैरों के फुर्तीलेपन से पूरा करते हैं। क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक सर डोनॉल्ड ब्रेडमैन ने तेंदुलकर की यह कहते हुए प्रशंसा की कि पिछले 50 वर्षों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले बेशुमार बल्लेबाज़ों में सिर्फ़ तेंदुलकर उनकी शैली के निकट पहुँच सके हैं।

विश्व कीर्तिमान

  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक करने वाले एकमात्र क्रिकेटर
  • सबसे ज़्यादा वन डे मैच खेलने का रिकार्ड (463 मैच)
  • वन डे मुक़ाबले में सबसे ज़्यादा रन (18,426 रन)
  • वन डे मुक़ाबले में सबसे ज़्यादा 49 शतक
  • वन डे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर
  • वन डे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द सीरीज
  • वन डे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच
  • विश्व कप क्रिकेट मुक़ाबलों में सबसे ज़्यादा रन
  • विश्वकप में सबसे ज़्यादा शतक, अर्धशतक बनाने का रिकार्ड
  • 1996 और 2003 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 51 शतक
  • सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकार्ड (200 मैच)
  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान (15,921 रन)
  • टेस्ट क्रिकेट में 13,000, 14,000 और 15,000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़
  • अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबलों (टेस्ट, वनडे एवं टी-ट्वेंटी) में सबसे ज़्यादा रन बनाने का कीर्तिमान (कुल 34,357 रन)

सम्मान और पुरस्कार

सचिन तेंदुलकर

राष्ट्रीय सम्मान

  • 16 नवम्बर, 2013 को मुंबई में सचिन के क्रिकेट से संन्यास लेने के संकल्प के बाद ही भारत सरकार ने भी देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की आधिकारिक घोषणा कर दी। 40 वर्ष की आयु मे इस सम्मान को प्राप्त करने वाले वे सबसे कम उम्र के व्यक्ति और सर्वप्रथम खिलाड़ी हैं। गौरतलब है कि इससे पहले यह सम्मान खेल के क्षेत्र में नहीं दिया जाता था। सचिन को यह सम्मान देने के लिए पहले नियमों में बदलाव किया गया था।
  • 1997-98 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
  • सन् 2008 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किये जा चुके हैं।
  • 1994 में अर्जुन पुरस्कार के सम्मान से भारत सरकार द्वारा सम्मानित हैं।
  • 1999 में पद्म श्री, भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से भी पुरस्कृत हैं।
  • 2001 में महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

अन्य सम्मान

  • 1997 - इस साल के विज्डन क्रिकेटर।
  • 2003 - 2003 क्रिकेट विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट।
  • 2004, 2007, 2010 - आईसीसी विश्व वनडे एकादश में शामिल।
  • 2009, 2010, 2011 - आईसीसी विश्व टेस्ट एकादश में शामिल।
  • 2010 - लंदन में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड से सम्मानित।
  • 2010 - विज़डन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर।
  • 2010 - वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए आईसीसी पुरस्कार, सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी
  • 2010 - एलजी पीपुल्स च्वाइस अवार्ड से सम्मानित।
  • 2010 - भारतीय वायु सेना द्वारा मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि।
  • 2011 - बीसीसीआई द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर।
  • 2011 - कैस्ट्रॉल वर्ष के इंडियन क्रिकेटर।
  • 2012 - विज्डन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट पुरस्कार।
  • 2012 - सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की मानद आजीवन सदस्यता।
  • 2012 - ऑस्ट्रेलिया के आदेश के मानद सदस्य, ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा दिए गए।
  • अप्रैल 2012 में भारतीय संसद में राज्यसभा के मनोनीत सदस्य।
  • 2013 - भारतीय डाक ने सचिन तेंदुलकर का एक डाक टिकट जारी किया और वह मदर टेरेसा के बाद दूसरे भारतीय बने जिनके लिये ऐसा डाक टिकट उनके अपने जीवनकाल में जारी किया गया।

सचिन के शतकों का ब्यौरा

सचिन का टेस्ट मैच में शतकों का ब्यौरा
क्रमांक स्कोर विरुद्ध स्थान दिनांक परिणाम
1 119 नाबाद इंग्लैंड मैनचेस्टर 14 अगस्त 1990 ड्रॉ
2 148 नाबाद ऑस्ट्रेलिया सिडनी 06 जनवरी, 1992 ड्रॉ
3 114 ऑस्ट्रेलिया पर्थ 03 फरवरी, 1992 हार
4 111 दक्षिण अफ़्रीका जोहानेसबर्ग 28 नवंबर, 1992 ड्रॉ
5 165 इंग्लैंड चेन्नई 12 फरवरी, 1993 जीत
6 104 नाबाद श्रीलंका कोलंबो 31 जुलाई, 1993 जीत
7 142 श्रीलंका लखनऊ 19 जनवरी, 1994 जीत
8 179 वेस्टइंडीज़ नागपुर 02 दिसंबर, 1994 ड्रॉ
9 122 इंग्लैंड बर्मिंघम 08 जून, 1996 हार
10 177 इंग्लैंड नॉटिंघम 05 जुलाई, 1996 ड्रॉ
11 169 दक्षिण अफ़्रीका केपटाउन 04 जनवरी, 1997 हार
12 143 श्रीलंका कोलंबो 03 अगस्त, 1997 ड्रॉ
13 139 श्रीलंका कोलंबो 11 अगस्त, 1997 ड्रॉ
14 148 श्रीलंका मुंबई 04 दिसंबर, 1997 ड्रॉ
15 155 नाबाद ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 09 मार्च, 1998 जीत
16 177 ऑस्ट्रेलिया बंगलौर 26 मार्च, 1998 हार
17 113 न्यूज़ीलैंड वेलिंगटन 29 दिसंबर, 1998 हार
18 136 पाकिस्तान चेन्नई 31 जनवरी, 1999 हार
19 124 नाबाद श्रीलंका कोलंबो 28 फरवरी, 1999 ड्रॉ
20 126 नाबाद न्यूज़ीलैंड मोहाली 13 अक्तूबर, 1999 ड्रॉ
21 217 न्यूज़ीलैंड अहमदाबाद 30 अक्तूबर, 1999 ड्रॉ
22 116 ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न 28 दिसंबर, 1999 हार
23 122 ज़िम्बाब्वे नई दिल्ली 21 नवंबर, 2000 जीत
24 201 नाबाद ज़िम्बाब्वे नागपुर 26 नवंबर, 2000 ड्रॉ
25 126 ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 20 मार्च, 2001 जीत
26 155 दक्षिण अफ़्रीका ब्लूमफ़ोंटिन 03 नवंबर, 2001 हार
27 103 इंग्लैंड अहमदाबाद 13 दिसंबर, 2001 ड्रॉ
28 176 ज़िम्बाब्वे नागपुर 24 फरवरी, 2002 जीत
29 117 वेस्टइंडीज़ पोर्टऑफ़ स्पेन 20 अप्रैल, 2002 जीत
30 193 इंग्लैंड लीड्स 23 अगस्त, 2002 जीत
31 176 वेस्टइंडीज़ कोलकाता 03 नवंबर, 2002 ड्रॉ
32 241 नाबाद ऑस्ट्रेलिया सिडनी 04 जनवरी, 2004 ड्रॉ
33 194 नाबाद पाकिस्तान मुल्तान 29 मार्च, 2004 जीत
34 248 नाबाद बांग्लादेश ढाका 12 दिसंबर, 2004 जीत
35 109 श्रीलंका दिल्ली 22 दिसंबर, 2005 जीत
36 101 बांग्लादेश चटगाँव 19 मई, 2007 ड्रॉ
37 122 नाबाद बांग्लादेश मीरपुर 26 मई, 2007 जीत
38 154 नाबाद ऑस्ट्रेलिया सिडनी 04 जनवरी, 2008 हार
39 153 ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 25 जनवरी, 2008 ड्रॉ
40 109 ऑस्ट्रेलिया नागपुर 06 नवंबर, 2008 जीत
41 103 नाबाद इंग्लैंड चेन्नई 15 दिसंबर, 2008 जीत
42 160 न्यूज़ीलैंड हैमिल्टन 20 मार्च, 2009 जीत
43 100 नाबाद श्रीलंका अहमदाबाद 20 नवंबर, 2009 ड्रॉ
44 105 नाबाद बांग्लादेश चटगाँव 18 जनवरी, 2010 जीत
45 143 बांग्लादेश मीरपुर 25 जनवरी, 2010 जीत
46 100 दक्षिण अफ़्रीका नागपुर 09 फरवरी, 2010 हार
47 106 दक्षिण अफ़्रीका कोलकाता 15 फरवरी, 2010 जीत
48 203 श्रीलंका कोलंबो 28 जुलाई, 2010 ड्रॉ
49 214 ऑस्ट्रेलिया बंगलौर 11 अक्तूबर, 2010 जीत
50 111 नाबाद दक्षिण अफ़्रीका सेंचुरियन 19 दिसंबर, 2010 हार
51 146 दक्षिण अफ़्रीका केपटाउन 04 जनवरी, 2011 ड्रॉ
सचिन का वनडे मैच में शतकों का ब्यौरा
क्रमांक स्कोर विरुद्ध स्थान दिनांक परिणाम
1 110 ऑस्ट्रेलिया कोलंबो 09 सितंबर, 1994 जीत
2 115 न्यूज़ीलैंड वडोदरा 28 अक्तूबर, 1994 जीत
3 105 वेस्टइंडीज़ जयपुर 11 नवंबर, 1994 जीत
4 112 श्रीलंका शारजाह 09 अप्रैल, 1995 जीत
5 127 कीनिया कटक 18 फरवरी, 1996 जीत
6 137 श्रीलंका नई दिल्ली 02 मार्च, 1996 हार
7 100 पाकिस्तान सिंगापुर 05 अप्रैल, 1996 हार
8 118 पाकिस्तान शारजाह 15 अप्रैल, 1996 जीत
9 110 श्रीलंका कोलंबो 28 अगस्त, 1996 हार
10 114 दक्षिण अफ़्रीका मुंबई 14 दिसंबर, 1996 जीत
11 104 ज़िम्बाब्वे बेनोनी 09 फरवरी, 1997 जीत
12 117 न्यूज़ीलैंड बंगलौर 14 मई, 1997 जीत
13 100 ऑस्ट्रेलिया कानपुर 07 अप्रैल, 1998 जीत
14 143 ऑस्ट्रेलिया शारजाह 22 अप्रैल, 1998 हार
15 134 ऑस्ट्रेलिया शाहजाह 24 अप्रैल, 1998[5] जीत
16 100 कीनिया कोलकाता 31 मई, 1998 जीत
17 128 श्रीलंका कोलंबो 07 जुलाई, 1998 जीत
18 127 ज़िम्बाब्वे बुलावायो 26 सितंबर, 1998 जीत
19 141 ऑस्ट्रेलिया ढाका 28 अक्तूबर, 1998 जीत
20 118 ज़िम्बाब्वे शारजाह 08 नवंबर, 1998 जीत
21 124 ज़िम्बाब्वे शारजाह 13 नवंबर, 1998 जीत
22 140 कीनिया ब्रिस्टल 23 मई, 1999 जीत
23 120 श्रीलंका कोलंबो 29 अगस्त, 1999 जीत
24 186 न्यूज़ीलैंड हैदराबाद 08 नवंबर, 1999 जीत
25 122 दक्षिण अफ़्रीका वडोदरा 17 मार्च, 2000 जीत
26 101 श्रीलंका शारजाह 20 अक्तूबर, 2000 हार
27 146 ज़िम्बाब्वे जोधपुर 08 दिसंबर, 2000 हार
28 139 ऑस्ट्रेलिया इंदौर 31 मार्च, 2001 जीत
29 122 वेस्टइंडीज़ हरारे 04 जुलाई, 2001 जीत
30 101 दक्षिण अफ़्रीका जोहानेसबर्ग 05 अक्तूबर, 2001 हार
31 146 कीनिया पार्ल 24 अक्तूबर, 2001 जीत
32 105 इंग्लैंड चेस्टर-ली-स्ट्रीट 04 जुलाई, 2002 N/R
33 113 श्रीलंका ब्रिस्टल 11 जुलाई, 2002 जीत
34 152 नामीबिया पीटरमारित्ज़बर्ग 23 फरवरी, 2003 जीत
35 100 ऑस्ट्रेलिया ग्वालियर 26 अक्तूबर, 2003 जीत
36 102 न्यूज़ीलैंड हैदराबाद 15 नवंबर, 2003 जीत
37 141 पाकिस्तान रावलपिंडी 16 मार्च, 2004 हार
38 123 पाकिस्तान अहमदाबाद 12 अप्रैल, 2005 हार
39 100 पाकिस्तान पेशावर 06 फरवरी, 2006 हार
40 141 वेस्टइंडीज़ कुआलालंपुर 14 सितंबर, 2006 हार
41 100 वेस्टइंडीज़ वडोदरा 31 जनवरी, 2007 जीत
42 117 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 02 मार्च, 2008 जीत
43 163 न्यूज़ीलैंड क्राइस्टचर्च 08 मार्च, 2009 जीत
44 138 श्रीलंका कोलंबो 14 सितंबर, 2009 जीत
45 175 ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद 05 नवंबर, 2009 हार
46 200 दक्षिण अफ़्रीका ग्वालियर 24 फरवरी, 2010 जीत
47 120 इंग्लैंड बंगलौर 27 फरवरी, 2011 टाई
48 111 दक्षिण अफ़्रीका नागपुर 12 मार्च, 2011 हार
49 114 बांग्लादेश ढाका 16 मार्च, 2012 हार

वीथिका

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गये अंतिम टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर ने 74 रनों की शानदार पारी खेली और भारत ने यह मैच एक पारी और 126 रनों से जीता।
  2. यह मैच एकदिवसीय कैरियर का अंतिम मैच रहा। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 48 गेंदों में शानदार 52 रन बनाए और भारत ने 330 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।
  3. 16 नवम्बर 2013 को सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट से सन्न्यास लेने के मौक़े पर भारत सरकार ने देश के सबसे बड़े नागिरक सम्मान "भारत रत्न" की घोषणा की।
  4. भारत रत्न सचिन (हिंदी) लाइव हिंदुस्तान। अभिगमन तिथि: 16 नवंबर, 2013।
  5. इस दिन सचिन तेंदुलकर का जन्म दिन था।

संबंधित लेख