शिखा पांडे

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
शिखा पांडे विषय सूची
शिखा पांडे
शिखा पांडे
शिखा पांडे
व्यक्तिगत परिचय
पूरा नाम शिखा पांडे
जन्म 12 मई, 1989
जन्म भूमि करीमनगर, गोवा)
खेल परिचय
बल्लेबाज़ी शैली दाएं हाथ की बल्लेबाज़ी
गेंदबाज़ी शैली दाएं हाथ की मध्यम गेंदबाज़
टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भूमिका हरफनमौला (ऑल राउंडर)
पहला टेस्ट 13 अगस्त, 2014
पहला वनडे 21 अगस्त, 2014
कैरियर आँकड़े
प्रारूप टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय
मुक़ाबले 2 26 22
बनाये गये रन 37 335 140
बल्लेबाज़ी औसत 37.00 30.45 14.00
100/50 - 0/2 -
सर्वोच्च स्कोर 28 नाबाद 59 26 नाबाद
फेंकी गई गेंदें 159 1194 288
विकेट 4 39 12
गेंदबाज़ी औसत 20.00 18.58 25.16
पारी में 5 विकेट
मुक़ाबले में 10 विकेट
सर्वोच्च गेंदबाज़ी
कैच/स्टम्पिंग - 4/0 6/0
अन्य जानकारी शिखा पांडे ऐसी पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दोनों राज्य स्तर पर गोवा के लिए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए क्रिकेट खेला है।
बाहरी कड़ियाँ Shikha Pandey
अद्यतन

शिखा पांडे (अंग्रेज़ी: Shikha Pandey, जन्म: 12 मई, 1989, करीमनगर, गोवा) भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं। भारत के लिये उन्होंने 9 मार्च, 2014 को बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी 20 (टी -20) की शुरुआत की।

परिचय

शिखा पांडे का जन्म 12 मई, 1989 को करीमनगर गोवा में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से की। गोवा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से उन्होंने इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। उसके बाद 2011 में वह भारतीय वायु सेना में शामिल हो गई और एक एयर यातायात नियंत्रक बन गईं।

कॅरियर

शिखा पांडे को 15 साल की उम्र में 2004 में गोवा के लिए खेलने के लिए चयनित किया गया था। बाद में 17 साल की उम्र में 2007-2008 के लिए उन्हें गोवा के महिला वरिष्ठ राज्य साइड के पक्ष में खेलने के लिए चुना गया था। पूर्व भारतीय महिला टीम के कप्तान और उसके बाद भारतीय कोच और दक्षिण क्षेत्र चयनकर्ता पूर्णिमा राव ने उन्हें अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत प्रोत्साहित किया और भारत के लिए खेलने के लिए प्रेरित किया।

उपलब्धियाँ

  • शिखा पांडे दिलीप सरदेसाई के बाद किसी भी भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के लिए गोवा की पहली खिलाड़ी हैं।
  • वह गोवा में जन्मी ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे और अंतर्राष्ट्रीय टी 20 खेला और दिलीप सरदेसाई के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं।
  • शिखा पांडे पहली क्रिकेटर हैं, जिन्होंने दोनों राज्य स्तर पर गोवा के लिए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए क्रिकेट खेला है।
  • 26 नवंबर, 2014 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत में शिखा पांडे ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थीं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिये और 59 रन बनाए।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख

शिखा पांडे विषय सूची