"अष्टसखी कुंज वृन्दावन": अवतरणों में अंतर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आदित्य चौधरी (वार्ता | योगदान) छो (Text replace - '[[category' to '[[Category') |
छो (1 अवतरण) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:01, 24 जून 2010 का अवतरण
- श्री मदन मोहन जी के पुराने मन्दिर के पास में अष्टसखी का कुंज स्थित है।
- हेतमपुर के महाराज ने इसका निर्माण किया था।
- बीच में श्री राधा-कृष्ण युगलस्वरूप तथा इनकी दोनों ओर चार-चार सखियों के विग्रह हैं।
- सन 1216 ई॰ में हेतमपुर के महाराजा रामरंजन चक्रवर्ती तथा उनकी पत्नी पद्मासुन्दरी ने इस मन्दिर का निर्माणकर श्री राधारासबिहारी विग्रह को पधराया था।