10 जनवरी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 10 जनवरी वर्ष का 10 वाँ दिन है। साल मे अभी और 355 दिन शेष हैं। (लीप वर्ष में 356 दिन)

10 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1839- भारतीय चाय इंग्लैंड पहुँची।
  • 1910- पहली एयर मीट हुई।
  • 1920- राष्ट्रसंघ की स्थापना हुई।
  • 2008- कार निर्माण की अग्रणी आटोमोबाइल कंपनी 'टाटा मोटर्स' ने एक लाख रुपये वाली कार 'नैनो' पेश किया। विदेष रेल परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के मामले में रेल कानून, 1989 में संधोधन करने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी।
  • 2010- भारतीय मूल के अमेरिकी फूड सिक्युरिटी एक्सपर्ट राजीव शाह ने अमेरिका के विदेश मंत्रालय के अधीनस्थ संस्था 'यूएस एजेंसी फॉर इंटरनैशनल डिवेलपमेंट' (यूएसएआईडी) के प्रमुख की जिम्मेदारी संभाल ली है। इसके साथ ही वह बराक ओबामा प्रशासन में सर्वोच्च पद संभालने वाले भारतीय बन गए।

10 जनवरी को जन्मे व्यक्ति

10 जनवरी को हुए निधन

10 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख