एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

27 जुलाई

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 27 जुलाई वर्ष का 208 वाँ (लीप वर्ष में यह 209 वाँ) दिन है। साल में अभी और 157 दिन शेष हैं।

27 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 2002 - उक्रेन में एक विमान दुर्घटना में 70 व्यक्ति मारे गये।
  • 2003 - संयुक्त राज्य अमेरिका ने यमन को स्कड मिसाइल बेचने वाली उत्तर कोरियाई कंपनी पर नये प्रतिबंध लगाये।
  • 2006 - रूसी प्रक्षेपण यान नेपर ज़मीन पर गिरा।
  • 2007 - आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने लगभग 40,000 साल पहले पाये जाने वाले विशालकाय जीव वोमबैट के जवड़े का जीवाश्म मिलने का दावा किया।
  • 2008 - सीपीएन-यूएमएल नेता सुभाष नेमवांग को नेपाली राष्ट्रपति रामबरन यादव ने नवर्निवाचित संविधान सभा के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।

27 जुलाई को जन्मे व्यक्ति

27 जुलाई को हुए निधन

27 जुलाई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख