16 मई

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 16 मई वर्ष का 136 वाँ (लीप वर्ष में यह 137 वाँ) दिन है। साल में अभी और 229 दिन शेष हैं।

16 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1999 - दक्षेस का 2002 ई. में होने वाला शिखर सम्मेलन थिम्पू में कराये जाने की घोषणा।
  • 2004 - रोजर फ़ेडेरर ने हेम्बर्ग मास्टर्स ख़िताब जीता।
  • 2006 - हॉलीवुड की चर्चित अदाकारा ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित नाओमी वाट्स को संयुक्त राष्ट्र संस्था का राजदूत बनाया गया। न्यूजीलैंड के 47 वर्षीय मार्क इंजलिस ऐसे पहले पर्वतारोही बन गये, जिन्होंने कृत्रिम पैरों के सहारे एवरेस्ट की चोटी पर झण्डा फहराया।
  • 2008 -
  • 2010 - सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी प्रतियोगिता में PTI पिछले विजेता भारत और दक्षिण कोरिया को बारिश के कारण मैच न होसकने पर संयुक्त विजेता घोषित किया गया।

16 मई को जन्मे व्यक्ति

16 मई को हुए निधन

16 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख