26 सितंबर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें


ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 26 सितंबर वर्ष का 269 वाँ (लीप वर्ष में यह 270 वाँ) दिन है। साल में अभी और 96 दिन शेष हैं।

26 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 2001 - अमेरिका ने लादेन के बाद कश्मीरी आतंकवादियों से निपटने का भारत को आश्वासन दिया।
  • 2002 - फ़्रांस ने ईराक पर एकतरफ़ा कार्रवाई का विरोध किया।
  • 2004 - अमेरिका ने असैनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए भारत को तकनीक देने का निर्णय किया।
  • 2007 - वियतनाम के दक्षिणी श्‍हर कैनथो में एक निर्माणाधीन पुल के ध्‍वस्त हो जाने से 62 श्रमिकों की मृत्‍यु हो गई।
  • 2009 - पूजाश्री वेकटेश ने रश्मि चक्रवर्ति को हराकर आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता। पंकज आडवाणी 76वीं नेशनल विलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप में विलियर्ड्स चैम्पियन बने।

26 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

26 सितंबर को हुए निधन

26 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख