21 जनवरी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 21 जनवरी वर्ष का 21 वाँ दिन है। साल में अभी और 344 दिन शेष हैं। (लीप वर्ष में 345 दिन)

21 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1924 - रैक्जे मैक्डोनाल्ड के नेतृत्व में पहली बार ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार बनी; ग्रीस (यूनान) की स्वतंत्रता; लेनिन का निधन।
  • 1972 - मणिपुर मेघालय और त्रिपुरा राज्य का स्थापना दिवस।
  • 1996 - स्वायत्त फिलीस्तीन के ऐतिहासिक प्रथम आम चुनाव में फिलीस्तीनी मुक्ति मोर्चा के नेता यासर अराफात 85 प्रतिशत मत प्राप्त कर निर्वाचित, एशिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन चीन की राजधानी बीजिंग में उद्घाटित।
  • 2000 - एशिया के प्रथम 'स्लिट लिवर' का प्रत्यारोपण हांगकांग में हुआ, हिमतक्षेस की बैठक मस्कट में प्रारम्भ।
  • 2003 - चालक रहित अमेरिकी टोही विमान पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त।
  • 2007 - भारत ने वेस्टइंडीज से वनडे क्रिकेट श्रृंखला जीती।
  • 2008 - भारत ने इस्त्रायल का एक जासूसी सैटेलाइट का प्रक्षेपण कर उसे सफलतापूर्वक पोलर आर्बिट में स्थापित किया।
  • 2009 - कर्नाटक के बीदर में वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान सूर्यकिरण दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

21 जनवरी को जन्मे व्यक्ति

21 जनवरी को हुए निधन

21 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख